विदेश में नौकरी का सपना, डॉक्टर ने खुशी-खुशी खर्च किए लाख रुपये, तभी हुआ कुछ ऐसा, खिसक गई पैरों तले जमीन
अलवर. अलवर के एनईबी थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में शिशु चिकित्सक डॉक्टर अबरार अली से सऊदी अरब के अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.38 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई है. अलवर के सानिया हॉस्पिटल में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अबरार अली को सऊदी अरब के फैसल स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रियाद में नौकरी लगाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 1.38 लाख रुपये की ठगी की. पीड़ित डॉक्टर अबरार अली ने अलवर के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित डॉ अबरार अली ने बताया कि वह मूल रूप से वक्फ नगर दादाबाड़ी कोटा के निवासी हैं. अब अलवर के रणजीत नगर में रहते हैं और सानिया हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं.
9 मार्च को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और सऊदी अरब के फसल स्पेशिलिटी हॉस्पिटल रियाद में नौकरी करने का ऑफर दिया. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर उसने 5500 रुपये यूपीआई के जरिए जमा करा इंटरव्यू देने की बात कही थी. उन्होंने यूपीआई के जरिए पेमेंट कर दिया था. इंटरव्यू की सब औपचारिकताएं पूरी कर दी गईं. इसके बाद 13 मार्च से अलग-अलग बहाने कर पैसे मांगे गए. पीड़ित डॉक्टर अबरार अली ने बताया, ‘पांच बार में कुल 1.38 लाख रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर किए. इसके बाद मैंने जब जॉब ऑफर लेटर मांगा तो कहा गया कि दो-तीन दिन में आ जाएगा. आखिर में बार-बार पैसे की मांग की जाने लगी तो शक हो गया कि फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसके बाद अलवर के साइबर पुलिस थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने शुरुआत में मुकदमा ही दर्ज नहीं किया.
भिखारी समझ जिन्हें पिलाया पानी, हकीकत पता चली तो सन्न रह लोग, झकझोर देगी 2 युवकों की सच्ची कहानी
उधर, पुलिस का कहना है कि यह मार्च माह की ठगी का मामला है. पुलिस जांच करने में लगी है. डॉक्टर ने कहा कि ठगी करने वाले बदमाश अच्छे पढ़े-लिखे हैं, जो फर्राटेदार अंग्रेजी में बातें करते हैं. शुरुआत में ऐसा आभास नहीं हुआ कि इस तरह भी ठगी हो सकती है. मुझसे 5500 रुपये लेने से शुरूआत की गई और इसके बाद अमाउंट बढ़ता गया. आखिर में मुझसे 41 हजार रुपये लिए. फिर 50 हजार की डिमांड आने पर समझ आया लेकिन तब तक 1. 38 लाख रुपये दे चुका था.
बड़े अरमान से NEET परीक्षा देने पहुंचा युवक, फिर जो हुआ, नहीं थी उम्मीद, दौड़ती आई पुलिस टीम
पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि एफआईआर दर्ज कराने में 15 दिन लग गए. उसने 23 मार्च को ही पुलिस थाने मे रिपोर्ट दे दी थी लेकिन दर्ज नहीं की. आखिर में एसपी के पास पहुंचना पड़ा, तब जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई.
Tags: Alwar News, Fraud case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 01:49 IST