विधायक के दफ्तर पर समर्थकों संग पहुंचे पूर्व MLA चैंपियन, बरसा दी गोलियां, देहरादून से गिरफ्तार


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Haridwar Latest News: उत्तराखंड में चर्चित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव ने खानपुर से विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर गोलियां चलाई हैं. इस घटना की वजह से उमेश कुमार और प्रणव चैंपियन के बीच विवाद बताया जा रहा है. घटनाक्…और पढ़ें

विधायक के दफ्तर पर पहुंचे पूर्व MLA चैंपियन, बरसा दी गोलियां, हुए गिरफ्तार

पूर्व एमएलए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद.

हरिद्वार. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गोलीबारी के आरोप में देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन का सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि आज पूर्व विधायक कुंवर पवन सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे, जहां उनपर फायरिंग करने और मारपीट का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

इस दौरान उमेश कुमार भी हाथ में पिस्टल लेकर दौड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. फिलहाल, मौके पर फारेसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस गोलीबारी में एक युवक घायल भी बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उमेश के कार्यालय पर भारी भीड़ जमा हुई है और पुलिस फोर्स भी तैनात है. गनीमत रही है कि इस घटना में किसी को चोट नही लगी. वहीं विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

अब कैसी है प्रेमानंद महाराज की तबीयत? अचानक हुई थी यह दिक्क्त, परिक्रमा छोड़ लौटे थे वापस

एसएसपी ने बताया पूरा मामला
वहीं पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आज दिन में एक घटना काफी वायरल हुई है, जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में फायरिंग कर मारपीट की. इस घटनाक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लिया और अभियुक्त पंजीकृत किया. वहीं एसएसपी ने कहा कि इस घटनाक्रम में जो भी लोग संभलित है उनके खिलाफ शख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व एमएलए गिरफ्तार 
इस मामले में देहरादून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. गिरफ्तारी के बाद चैंपियन को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. जेल जाते वक्त चैंपियन ने कहा, ‘मेरे साथ अन्याय हो रहा है.’ चैंपियन की पत्नी ने कहा कि शुरुआत विधायक उमेश कुमार ने की थी, तब पुलिस ने हमारी मदद नहीं की.

पूर्व एमएलए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बीजेपी से है नाता
विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव कुमार चैंपियन के बीच हुई लड़ाई के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. दोषी के खिलाफ एक्शन होगा. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इस घटना का संज्ञान लेंगे. बताते चलें की चैंपियन बीजेपी से जुड़े हैं.

homeuttarakhand

विधायक के दफ्तर पर पहुंचे पूर्व MLA चैंपियन, बरसा दी गोलियां, हुए गिरफ्तार



Source link

x