विनोद कांबली के ल‍िए एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया हाथ, तो भावुक हो गए पूर्व क्रिकेटर, वीडियो वायरल



Congress 2024 12 2f14daf3da4fee3c6ffa5532918fa92e विनोद कांबली के ल‍िए एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया हाथ, तो भावुक हो गए पूर्व क्रिकेटर, वीडियो वायरल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) बीमार चल रहे हैं. उनकी तबियत अचानक बिगड़ी जिसके बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विनोद कांबली को मदद देने का ऐलान किया है. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन (Srikant Shinde Foundation) की ओर से 5 लाख की मदद का ऐलान किया गया है. यह देख कांबली भावुक हो गए.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार उनके ओएसडी मंगेश चिवटे ने डॉक्टरों से चर्चा की और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि विनोद कांबली के इलाज में कोई भी कमी न रहे. कांबली के इलाज के लिए 5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि अगर कांबली के इलाज में और पैसे भी लगे तो यह फाउंडेशन उनकी और भी मदद कर सकता है.

अस्पताल के डॉ. विवेक त्रिवेदी ने पीटीआई को बताया कि कांबली (52) मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज का असर हो रहा है, जिसके लिए उन्हें शनिवार (21 दिसंबर) को भिवंडी शहर के पास आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. त्रिवेदी उस मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जो पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

उन्होंने कहा कि चिकित्सक पूर्व भारतीय बल्लेबाज का एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें बुखार होने के कारण इस तरह की चिकित्सा प्रक्रिया पर निर्णय बाद में लिया जाएगा. त्रिवेदी ने कहा कि पहले की गई कई चिकित्सीय जांचों में मस्तिष्क में थक्के का पता चलने के बाद एमआरआई प्रक्रिया जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि कांबली को एक या दो दिन के भीतर आईसीयू से बाहर निकाले जाने और लगभग चार दिनों के बाद छुट्टी दिए जाने की संभावना है.

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 23:36 IST



Source link

x