विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर उतरने के लिए तैयार ये प्लेयर्स! बल्लेबाजी से मचाते हैं गदर
[ad_1]
Virat Kohli
भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया 12 जुलाई से दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। वहीं, टी20 टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टी20 टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में भारत के पास टी20 टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए कई प्लेयर्स हैं, जो शानदार बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाए। लेकिन लंदन में उनकी सर्जरी हो चुकी है और वह जल्दी ही टीम में वापसी कर सकते हैं। अय्यर ने भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 469 रन बनाए हैं। अय्यर विराट की तरह ही विकेट पर टिककर बैटिंग करने में माहिर हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह है सूर्यकुमार यादव। सूर्या ने टी20 क्रिकेट में बैटिंग में एक नई परिभाषा लिखी है। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, तो विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके। सूर्यकुमार ने भारत के लिए अभी तक नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 313 रन बनाए हैं। इसमें एक आतिशी शतक भी शामिल है। सूर्या जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
3. राहुल त्रिपाठी
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है। तब वह अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। राहुल ने भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 5 मुकाबले खेले हैं और उसमें 97 रन बनाए हैं। राहुल सफेद गेंद के क्रिकेट में नंबर तीन पर भारतीय टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं।
[ad_2]
Source link