विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे फैंस, एक घंटे नेट्स पर की बल्लेबाजी


Virat Kohli

Image Source : GETTY
विराट कोहली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले अपनी घुटने की चोट की चिंताओं को दूर करते हुए नेट पर लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की। चोट के कारण वह नागपुर में खेले गए पहले वनडे से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनकी वापसी देखने को मिली। कोहली ने अपना वार्मअप पूरा करने के बाद नेट में बल्लेबाजी अभ्यास किया। इस दौरान वह पूरी ऊर्जा और जोश में नजर आए। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ ओडिशा क्रिकेट संघ के गेंदबाजों के खिलाफ भी बल्लेबाजी की।

कोहली को देखने पहुंचे फैंस

 
कोहली के लिए कटक में दर्शकों का प्यार और समर्थन साफ नजर आया। स्टेडियम में फैंस कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे और कोहली के शानदार बल्लेबाजी अभ्यास को देखकर वे खुश थे। कोहली ने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की और इस दौरान उनकी टाइमिंग काफी शानदार थी। कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वेन्यू पर अपना आखिरी वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने विजयी अर्धशतक बनाया था। कटक में स्टेडियम ने आखिरी बार 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच की मेजबानी की थी, जबकि यहां पर पिछला वनडे पांच साल पहले हुआ था।

दर्शकों के लिए फ्री एंट्री
  
ओसीए ने अभ्यास सत्र के लिए दर्शकों के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था की थी। लोग दोपहर से ही स्टेडियम के बाहर कतार में लगने लगे थे। भारतीय टीम के मैदान में पहुंचने से पहले 20,000 से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। वहीं इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास के बजाय आराम करने का निर्णय लिया, जबकि भारतीय टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच 09 फरवरी को खेलेगी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम की नजरें बराबरी पर होंगी।

(Inputs PTI)

Latest Cricket News





Source link

x