विराट कोहली बनाम वीरेंद्र सहवाग, दोनों का आखिर कैसा है 251 वनडे मैचों के बाद रिकॉर्ड


Virat Kohli And Virendra Sehwag

Image Source : GETTY
विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग

विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर्स में से एक है जिनका तीनों ही फॉर्मेट में दबदबा देखने को मिलता है। वीरेंद्र सहवाग ने जहां इंटरनेशनल क्रिकेट को कुछ साल पहले अलविदा कह दिया था तो वहीं विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है और वह टेस्ट के साथ वनडे फॉर्मेट में अभी भी खेल रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली दोनों का वनडे फॉर्मेट में बल्ले से शानदार रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें कोहली अभी वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपने वनडे करियर में कुल 251 मुकाबले खेले तो वहीं कोहली अब तक 295 वनडे मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको कोहली और सहवाग दोनों का 251-251 वनडे मैचों के बाद का रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं।

कोहली रन बनाने के मामले में सहवाग से काफी आगे

वनडे फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग ने 251 मैचों के बाद 245 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.06 के औसत से 8273 रन बनाए थे, तो वहीं विराट कोहली का इतने ही मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 242 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.31 के औसत से 12040 रन बना लिए थे। शतक लगाने के मामले में भी कोहली का रिकॉर्ड 251 वनडे मैचों के बाद वीरेंद्र सहवाग से काफी बेहतर था, जिसमें कोहली ने 43 शतकीय पारियां खेली थी तो सहवाग 15 शतक ही लगाने में कामयाब हो सके। दोनों के अर्धशतक के आंकड़े देखे जाएं तो उसमें कोहली के नाम 60 फिफ्टी दर्ज थी तो सहवाग ने 38 अर्धशतकीय पारियां थी।

छक्के लगाने के मामले कोहली से सहवाग थे थोड़ा आगे

वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली का 251 वनडे मैचों के बाद छक्के और चौकों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें दोनों ही मामलों में सहवाग थोड़ा आगे दिखाई देते हैं। सहवाग ने 251 वनडे मैचों में जहां 1132 चौके लगाए थे तो वहीं उनके नाम 136 छक्के भी दर्ज थे। दूसरी तरफ विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 251 वनडे मैचों में 1130 चौके लगाए थे जबकि छक्कों की संख्या 124 थी। इसके अलावा दोनों ही बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें भी सहवाग आगे हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.34 का था जबकि कोहली का 251 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 93.24 का था।

ये भी पढ़ें

शार्दुल ठाकुर ने ठोका वापसी का दावा, Ranji Trophy मुकाबले में खेली दमदार शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच, इंजरी के कारण अलेक्जेंडर जेवेरेव को वॉकओवर मिला

Latest Cricket News





Source link

x