वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय: पीजी और बीसीए सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 23 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं


भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर थर्ड (सत्र 2022-24) की विशेष परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया है. यह परीक्षा 18 से 23 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा केंद्र और शेड्यूल
– आरा मुख्यालय में केवल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:
– एसबी कॉलेज, आरा: यह केंद्र जगजीवन कॉलेज, आरा के लिए निर्धारित किया गया है.
– विवि पीजी विभाग, आरा: इसमें एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, बक्सर के एमवी कॉलेज, रोहतास के सभी पीजी कॉलेज और एसवीपी कॉलेज भभुआ के विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा 19 नवंबर को छोड़कर सभी दिन केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभाग ने विषयों को दो ग्रुप में विभाजित किया है.

सेमेस्टर चार की परीक्षा पर अपडेट
– पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा के बाद सेमेस्टर चार की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
– सेमेस्टर चार (सत्र 2022-24) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है.
– यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जिसमें 5,000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

बीसीए सेमेस्टर थर्ड और फाइव की परीक्षा फॉर्म तिथियां
– बीसीए सेमेस्टर थर्ड (सत्र 2023-26) और सेमेस्टर फाइव (सत्र 2022-25) के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
– बिना विलंब शुल्क: फॉर्म 22 नवंबर तक भरे जा सकते हैं.
– विलंब शुल्क (दस रुपये): फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 नवंबर है.

आंतरिक परीक्षा नहीं होगी
पीजी सेमेस्टर थर्ड की विशेष परीक्षा में आंतरिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. पूर्व में ली गई आंतरिक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा.

परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभागों और पीजी पाठ्यक्रम संचालित कॉलेजों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले छात्रों और विभागों के बीच आंतरिक परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिसे इस पत्र के माध्यम से दूर कर दिया गया है.

विद्यार्थियों को सलाह
परीक्षा विभाग ने सभी छात्रों से समय पर फॉर्म भरने और परीक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x