वैक्सिंग से स्किन पर होती है जलन? तुरंत कर लें ये छोटा सा काम, 5 मिनट में मिलेगा आराम, जान लें ये घरेलू उपाय


How to treat post waxing burns naturally: वैक्सिंग अनचाहे बालों को हटाने का आसान और असरदार तरीका है. इसे कराने से अनचाहे बालों को जड़ से हटाया जा सकता है, जिससे स्किन पर बाल देर से उगते हैं. हालांकि, वैक्सिंग करते समय दर्द और जलन झेलना पड़ सकता है. महिलाएं वैक्‍सिंग कराने के लिए हर महीने पार्लर जाती हैं. इस दौरान कई बार गर्म वैक्‍स से स्किन पर जलन होती है और त्‍वचा लाल हो जाती हैं. कई बार तो महीनों तक इसका दाग तक बना रह जाता है. अगर आपकी स्किन पर भी वैक्सिंग की वजह से जलन होती रहती है और आप इसके जलन को कम करना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपायों(Home remedies) को अपनाकर आप तुरंत राहत पा सकते हैं.  जानते हैं तरीका-

वैक्सिंग बर्न के जलन को दूर करने के घरेलू उपाय-

बर्फ से सिकाई करें- वैक्सिंग के बाद सबसे पहले जलन वाली जगह पर बर्फ लगाएं. बर्फ से त्वचा को ठंडक मिलती है और जलन या सूजन कम होती है. इसके लिए आप एक साफ कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटकर हल्के हाथों से त्‍वचा पर रखें.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल- एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जलन और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. वैक्सिंग के बाद आप स्किन पर ताजा एलोवेरा जेल की एक परत लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.

शहद का उपयोग- शहद में एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुण पाया जाता है, जो स्किन को तेजी से हील करने में मदद करता है. वैक्सिंग के बाद त्वचा पर शहद लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर ठंडा पानी से धो लें.

इसे भी पढ़ें:दादी के बताए तरीके से घर पर बनाएं हर्बल काजल, कजरारी दिखेंगी आंखें, केमिकल से बची रहेगी नाजुक स्किन, देखें वीडियो

नारियल तेल लगाएं- नारियल तेल त्वचा को गहराई से पोषण देता है. यह त्‍वचा के जलन को शांत करता है.त्वचा की नमी बनाए रखने में भी यह मदद करता है. वैक्सिंग के बाद अगर आप इसे त्‍वचा पर लगाएं तो इससे आराम मिलेगा. आप स्किन पर गुलाब जल लगाकर भी आराम पा सकते हैं.

इन आसान उपायों को अपनाकर आप वैक्सिंग के बाद होने वाली जलन को कम कर सकते हैं.

Tags: Home Remedies, Lifestyle, Skin care



Source link

x