वैलेंटाइन डे पर दुनियाभर में होती हैं इतनी शादियां, आंकड़े देखकर हैरान रह जाएंगे आप
<p>वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी दुनियाभर में प्यार का प्रतीक माना जाता है. फरवरी का महीना शुरू होने के साथ ही प्रेमी जोड़े अपने प्रेम को अलग-अलग तरीकों से व्यक्त करते हैं. हर साल 7 फरवरी से शुरू होने वाला वेलेंटाइन वीक 14 फरवरी को खत्म होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में बहुत ऐसे कपल हैं, जो वेलेंटाइन डे के दिन शादी करना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि दुनियाभर में कितने लोग वेलेंटाइन डे के दिन शादी करते हैं. </p>
<h2>वेलेंटाइन डे </h2>
<p>प्यार सफल होने की आखिरी मंजिल शादी को मानी जाती है. जिन कपल का प्यार एक दिन सफल होता है, वो किसी भी परिस्थिति में शादी करना चाहते हैं. हालांकि अधिकांश कपल चाहते हैं कि उनकी शादी 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन हो, जिससे उनका प्यार अमर हो और वो जिंदगी भर इस दिन को याद रखें. आज हम आपको आंकड़ों के जरिए बताएंगे कि कितने कपल इस दिन शादी करना चाहते हैं. </p>
<h2>वेलेंटाइन डे के दिन शादी</h2>
<p>एक सर्वे के मुताबिक कपल वेलेंटाइन डे के दिन इस लिए भी शादी करना चाहते हैं, जिससे हर साल अपनी एनीवर्सरी पर वो साथ वेलेंटाइन डे भी मना सके. अब सवाल ये है कि कितने कपल चाहते हैं कि उनकी शादी वेलेंटाइन वाले दिन ही हो. बता दें कि इसको लेकर दो साल पहले मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथीडॉटकॉम ने एक सर्वे किया था. इस सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी युवा वेलेंटाइन डे के दिन शादी करना चाहते हैं. हालांकि दुनिया भर में कितने युवा हैं, इसको लेकर कोई सटीक आंकड़ा अभी नहीं है. लेकिन हर साल वैलेंटाइन डे पर शादी करने की उम्मीद रखने वाले लोगों की संख्या करीब 6 मिलियन होती है. वहीं सिर्फ अमेरिका में इस दिन करीब 2,20,000 विवाह लड़के और लड़कियों को मिलते हैं. </p>
<h2>क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे</h2>
<p>क्या आप जानते हैं कि प्रेमी जोड़े क्यों वेलेंटाइन डे मनाते हैं और ये किसके नाम पर रखा गया है. बता दें कि इस दिन का नाम का संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है. इसको लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस स्टोरी तीसरी सदी के रोम से जुड़ी हुई है. स्टोरी के मुताबिक रोम के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि शादी करने से सैनिक कमजोर हो जाते हैं. जिस कारण उन्होंने सेना के कम उम्र वाले सैनिकों की शादी पर रोक ही लगा दी थी. लेकिन उसी दौरान संत वेलेंटाइन ने राजा के इस आदेश का विरोध किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कई सैनिकों की शादियां भी करवाई थी.</p>
<p>लेकिन एक दिन राजा को संत वेलेंटाइन के कारनामों के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद उन्होंने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को मौत की सजा दे दी थी. लेकिन संत वैलेंटाइन उस समय जिस जेल में बंद थे, वहां के जेलर की बेटी से उन्हें प्यार हो गया था. कहानी के मुताबिक संत ने फांसी होने से पहले उस लड़की के नाम आखिरी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था “Your Valentine” .</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/heart-emoji-with-arrow-is-most-used-on-valentines-day-know-when-and-how-it-started-2883748">दिल में तीर लगता ही क्यों दिखाया जाता है, भाला या बंदूक की गोली क्यों नहीं?</a></p>
Source link