वैलेंटाइन वीक का जादू! धनबाद के बाजारों में धूम, गिफ्ट शॉप्स पर उमड़ी भीड़
[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
वैलेंटाइन वीक में टेडी डे की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे धनबाद के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. गिफ्ट शॉप्स में बड़े और क्यूट टेडी की मांग सबसे ज्यादा है. खासतौर पर युवा जोड़े और कॉलेज स्टूडेंट्स “I Love Y…और पढ़ें

वैलेंटाइन वीक में टेडी डे की ब्रिक्री ट्रेन्ड मे, धनबाद के बाजारों में बढ़ी रौनक
हाइलाइट्स
- वैलेंटाइन वीक में टेडी डे की बिक्री बढ़ने से बाजारों में रौनक बढ़ गई है.
- गिफ्ट शॉप्स में बड़े और क्यूट टेडी की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है.
- कपल्स “I Love You” और हार्ट शेप टेडी खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
धनबाद: प्यार का मौसम जोरों पर है. कपल्स अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. 7 फरवरी से शुरू हुआ यह खास सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होगा. इस दौरान रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे, किस डे और अंत में वैलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक के दौरान गिफ्ट आइटम्स की बिक्री तेज हो गई है. खासतौर पर टेडी बियर की मांग बढ़ रही है. धनबाद के बाजार रंग- बिरंगे, छोटे- बड़े टेडी बियर से सजे हुए हैं. इस साल टेडी की कीमतें पिछले साल की तुलना में थोड़ी अधिक हैं. बाजार में 250 रुपए से 2000 रुपए तक के टेडी उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार इस बार खरीदारों की भीड़ ज्यादा है, लेकिन महंगाई के कारण ग्राहक सोच- समझकर खरीदारी कर रहे हैं.
कपल्स में बढ़ा गिफ्ट का क्रेज
धनबाद के एक गिफ्ट शॉप की दुकानदार सिमरन के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी टेडी डे पर खासतौर पर युवा जोड़े खरीदारी के लिए आ रहे हैं. ग्राहक अपने पार्टनर के लिए टेडी खरीद रहे हैं. वहीं, कुछ शादीशुदा जोड़े भी इस खास मौके पर अपने जीवनसाथी को टेडी गिफ्ट करने आ रहे हैं. बाजारों में शाम के समय सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे दुकानदारों की बिक्री में इजाफा हो रहा है.
कपल्स को भा रहे क्यूट टेडी
धनबाद के हीरापुर, बैंक मोड़, सिटी सेंटर, रणगली बाजार और स्टेशन रोड के गिफ्ट शॉप्स में टेडी डे को लेकर जबरदस्त चहल- पहल देखी जा रही है. कपल्स खासतौर पर बड़े और क्यूट टेडी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कई दुकानों पर हार्ट शेप टेडी भी उपलब्ध हैं, जिन पर “I Love You” जैसे खास संदेश लिखे हैं. ज्यादातर कपल्स दिल के आकार वाले टेडी और “I Love You” टेडी खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिससे बाजारों में रौनक बनी हुई है.
वैलेंटाइन वीक पर बाजारों में रौनक
विक्रेताओं के मुताबिक वैलेंटाइन वीक में हर दिन एक खास गिफ्ट की डिमांड रहती है. रोज डे पर गुलाब, चॉकलेट डे पर चॉकलेट और टेडी डे पर टेडी बियर की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और युवा जोड़े इन दिनों जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
टेडी डे के बाद अब हग डे और किस डे की तैयारियां जोरों पर हैं, जिससे बाजारों में हर दिन नए-नए गिफ्ट्स की मांग बढ़ रही है. दुकानदारों को उम्मीद है कि 14 फरवरी तक ग्राहकों की भीड़ इसी तरह बनी रहेगी. वैलेंटाइन वीक के इस खास मौके पर धनबाद के बाजारों में प्रेमी जोड़ों की हलचल और बढ़ी हुई रौनक देखने लायक है.
Dhanbad,Jharkhand
February 10, 2025, 17:17 IST
[ad_2]
Source link