वो क्या उनकी तीसरी पीढ़ी भी… अमित शाह ने राहुल गांधी को दे दिया चैलेंज, हरियाणा चुनाव में पाक की एंट्री


फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहना विधानसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी राहुल गाँधी अमेरिका में बोले की विकास होने के बाद आरक्षण की जरूरत नहीं हैं. आप बताइये आरक्षण चाहिए या नहीं. हथीन से लेकर पलवल तक कांग्रेस की रैलियां होती है , पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है. राहुल गाँधी जी रोकते भी नहीं हैं. राहुल बाबा आपकी सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते है., किसको खुश करना चाहते हो ? ये राहुल गाँधी नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर कश्मीर में कहते हैx की हम धारा 370 को वापिस लाएंगे, सारे आतंकियों को छोड़ देंगे. ये क्या इनकी तीसरी पीढ़ी भी आ जाये, धारा 370 वापिस नहीं आएगी.’

अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, दिल्ली के दमाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसान की भूमि कौड़ी के मॉल में दे दी. उस वक़्त हुड्डा की सरकार में डीलर का दबदबा था. बीजेपी कैसे शासन करती है उसका उदहारण हरियाणा है. पहले दो दल की सरकार आती थी और जाती थी. दोनों में परिवारवाद, जातिवाद चरम सीमा पर था. हमने विकसित हरियाणा का संकल्प लिया. 35 हज़ार करोड़ की 30 परियोजनाएं प्रगति पर हैं. पहले खरचे और पर्चे के बगैर नौकरी नहीं मिलती थी. कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है. 2005 का गोहाना कांड हुआ वो किसकी जिम्मेदारी थी. कांग्रेस ने हमेशा दलित लोगों को अपमान किया चाहे डॉ अशोक तंवर हो या बहन कुमारी सैलजा. एससी और OBC का आरक्षण की अगर कोई रक्षा कर सकता है तो केवल नरेंद्र मोदी. हरियाणा वीर भूमि रहा है.’

FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 14:36 IST



Source link

x