वो 3 जिसने राजद को ‘जख्म’ दिया तो तेजस्वी यादव ने भरी सभा में लपेटे में ले लिया! तंज, व्यंग्य, कटाक्ष…

[ad_1]

पटना. बिहार विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर विश्वास मत प्राप्त कर लिया. स्पीकर को हटाने के लिए 112 के मुकाबले 125 मतों से अविश्वास प्रस्ताव जीता तो 129-0 से अपने पक्ष में सदन का विश्वास जीता. इस वोटिंग से पहले चर्चा की शुरुआत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को एक-एक कर अपने निशाने पर लिया. लेकिन तेजस्वी ने ऐसे तीन खास लोगों को भी अपने टारगेट पर लिया जो उनके अपने कहे जाते हैं. तेजस्वी ने जहां इन पर तीखा तंज किया वहीं, किसी जरूरत के समय खुद के उनके साथ होने का दिलासा भी दिया.

खास बात यह कि ये तीन लोग तेजस्वी यादव के खास कहे जाते रहे हैं. तीनों ही राजद से आते हैं, लेकिन नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के लिए आवंटित सीट के स्थान पर सत्तापक्ष की ओर से बैठे नजर आए. इस पर पूर्व तेजस्वी यादव ने ऑब्जेक्शन भी किया और यह भी कहा कि जब तक मतदान नहीं हो जाता, उन तीनों विधायकों को अपनी सीट (राजद) पर ही बैठना चाहिए. हालांकि, विधानसभा उपाध्यक्ष ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया, लेकिन तेजस्वी यादव ने इनको अपने लपेटे में ले लिया.

तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने अपने विधायक प्रह्लाद यादव को अपने निशाने पर लिया और कहा कि- आज हमारे सबसे बुजुर्ग प्रह्लाद जी का हम धन्यवाद करते हैं कि आपने इतने दिनों तक हमारी पार्टी  का झंडा उठाए रखा. आप स्वस्थ रहिए. मैं सरकार और मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि अपनी उन लोगों से जो भी बात हुई है, उसे वो जरूर पूरा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई आए या न आए जब जरूरत होगी तो तेजस्वी जरूर आएगा.

neelam chetan 2024 02 b73078fb688e4c2ed7725fe91168bcec वो 3 जिसने राजद को 'जख्म' दिया तो तेजस्वी यादव ने भरी सभा में लपेटे में ले लिया! तंज, व्यंग्य, कटाक्ष...

चेतन आनंद, प्रहलाद यादव और नीलम देवी पर तेजस्वी यादव का तंज.

चेतन पर कटाक्ष
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में चेतन आनंद पर हमला बोलते हुए कहा कि याद रखा जब मेरा छोटा भाई चेतन को किसी ने  टिकट नहीं दिया तो हमने टिकट के चुनाव में उतारकर जिताने का काम किया. हमने बिहार के विकास के लिए युवाओं को आगे किया, लेकिन थके हुए लोग हमने नहीं चाहिए. पर हमको पता है कि आपकी क्या-क्या मजबूरी है. ये कोई नई बात नहीं है, बहुत दिनों पीड़ित है और इस पीड़ा में ये कहीं भी रहें, हम इनके साथ हैं.

नीलम पर व्यंग्य
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सदन में सत्तापक्ष की ओर से उपस्थित मोकामा से राजद की विधायक नीलम देवी के पाला बदलने पर भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि नीलम देवी जी आप महिला हैं, आपका सम्मान है. आपने जो फैसला लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. बात बने या न बने बाद में हमको जरूर याद कीजिएगा.

[ad_2]

Source link

x