व्हाइट हाउस में132 तो राष्ट्रपति भवन में कितने कमरे? ट्रंप के घर को टक्कर देता है मुर्मू का सरकारी आवास
<p style="text-align: justify;">दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवासों की जब भी बात आती है तो अमेरिका के व्हाइट हाउस का जिक्र जरूर होता है. यह दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह के साथ-साथ सबसे आलीशान बिल्डिंग भी मानी जाती है. सफेद रंग से रंगी इस इमारत में अमेरिकी राष्ट्रपति का सरकारी आवास के साथ कार्यालय भी है. फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां रहते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, भारत का राष्ट्रपति भवन भी किसी मामले में व्हाइट हाउस से कम नहीं है. इस आलीशान इमारत में दुनिया की हर सुविधा मौजूद है. दिल्ली का राष्ट्रपति भवन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का निवास स्थान है. ब्रिटिश हुकूमत के समय यह ब्रिटिश वायसराय का सरकारी आवास हुआ करता था. हैरानी की बात तो यह है कि राष्ट्रपति भवन को बनाने में 17 साल लग गए थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>व्हाइट हाउस vs राष्ट्रपति भवन </strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास यानी व्हाइट हाउस 55 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है. यह इमारत 6 मंजिला है, जिसमें 132 कमरे बने हुए हैं. व्हाइट हाउस में 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां भी हैं. इसमें 18 एकड़ में फैला एक मैदान भी है. वहीं भारत के राष्ट्रपति का सरकारी आवास भी किसी मामले में कम नहीं है. यह 330 एकड़ में फैला हुआ है. यह चार मंजिला इमारत है, जिसमें व्हाइट हाउस से दोगुने से भी ज्यादा 340 कमरे, 37 सभागार, 74 बरामदे, 2 किचन और 37 फव्वारे लगे हुए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>700 मिलियन ईंटों से बना था राष्ट्रपति भवन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति भवन को बनाने में 17 साल का समय लग गया था. एक अनुमान के मुताबिक, इस भव्य इमारत को बनाने में लगभग 14 मिलियन रुपये की लागत आई थी. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इमारत को बनाने में सात सौ मिलियन ईंटें और तीन मिलियन क्यूबिक फुट पत्थर लगा था. इमारत को पूरा बनाने में करीब 23 हजार मजदूरों ने दिन-रात काम किया था. राष्ट्रपति भवन की खासियत सेंट्रल डोम है. फोरकोर्ट से 55 मीटर ऊपर इसकी चोटी पर तिरंगा फहराया जाता है. खास बात यह है कि सेंट्रल डोम राष्ट्रपति भवन से दोगुना ऊंचा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/love-hormones-produced-in-the-body-can-cure-addiction-know-what-came-out-in-japan-research-2876757">शरीर में लव हार्मोन कैसे करता है काम? क्या सच में इससे हो सकता है किसी का इलाज</a></strong></p>
Source link