शतक जड़ते ही रोहित ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, वॉर्नर के बराबर पहुंचे; कर दिया ये बड़ा करिश्मा


रोहित शर्मा

Image Source : AP
रोहित शर्मा

Rohit Sharma ODI Century: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उसके स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और दमदार शतक जड़ा है। पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब संकट से बादल हट गए हैं और हिटमैन का फैंस को पुराना अवतार देखने को मिला है। 

रोहित ने वनडे करियर का लगाया 32वां शतक

रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करनी जारी रखी। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उनके खिलाफ खूब रन बनाए। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सिर्फ 30 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने शतक भी धमाकेदार अंदाज में 76 गेंदों में पूरा किया। उनके वनडे करियर का ये 32वां शतक है। 

राहुल दविड़ को छोड़ दिया पीछे

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का ये कुल 49वां शतक है। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं। द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित ने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए थे। रोहित ने शतक लगाते ही ये कमाल किया है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

  • सचिन तेंदुलकर- 100 शतक
  • विराट कोहली- 81 शतक
  • रोहित शर्मा- 49 शतक
  • राहुल द्रविड़- 48 शतक
  • वीरेंद्र सहवाग- 38 शतक

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके पुल शॉट का कोई सानी नहीं है। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें। 

यह भी पढ़ें: 

शतक जड़ते ही रोहित ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, वॉर्नर के बराबर पहुंचे; कर दिया ये बड़ा करिश्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घेरे में आया पाकिस्तान, प्लेयर्स की सेफ्टी पर उठे बड़े सवाल

Latest Cricket News





Source link

x