शरद पवार ने बताया महाराष्ट्र चुनाव में क्यों हुई करारी हार? असली NCP पर भी दिया जवाब, एकनाथ शिंदे के हुए कायल – maharashtra chunav defeat sharad pawar say We were more confident after Lok Sabha results ajit pawar
कराड (महाराष्ट्र). देश के बड़े राज्यों में से एक महाराष्ट्र में हार के बाद शरद पवार का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का परिणाम उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. हार की वजहों का अध्ययन किया जाएगा और फिर से लोगों के बीच जाएंगे. महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने हार की वजहों के बारे में बात की है. साथ ही बिना किसी का नाम बिना शिंदे सरकार की योजना की तारीफ भी कर डाली. शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के इलेक्शन परफॉर्मेंस पर बात की और बताया कि असली NCP कौन है. साथ ही युगेंद्र पवार और अजित पवार को लेकर भी अहम बात कही है.
एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार की वजहों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद हमलोग (MVA) ज्यादा आश्वस्त हो गए थे. हमारा विश्वास अधिक बढ़ गया था. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें और अधिक काम करने की जरूरत थी. शरद पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे. हम हार के कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे.’ बता दें कि विधानसभा चुनाव में एमवीए को महज 46 सीटें ही मिल सकीं. शरद पवार की पार्टी को सिर्फ 10 सीटों पर जीत मिली.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 19:04 IST