शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, नोएडा में इस तारीख से 2 दिन नहीं खुलेंगे ठेके, DM क्यों दिया यह आदेश


नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जिला प्रशासन ने 2 दिनों के ड्राई डे की घोषणा की है. इस दौरान शहर भर में दो दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे. ऐसे में न तो शराब खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों पर शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे. आदेश का उल्‍लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक शराब, बीयर और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला किया है. दरअसल, 26 अप्रैल को मतदान के लिए 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने तक जिले में शराब समेत अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी.

डीएम ने दिया यह आदेश
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक जिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्देश दिये हैं. आदेश के मुताबिक 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक जिले में शराब खरीदी और बेची नहीं जा सकेगी. इसके अलावा 4 जून को नोएडा की फूल मंडी फेस-2 में होने वाली मत गणना के दौरान भी शराब ब्रिकी और खरीदी पूर्णतः बंद रहेगी. इस दौरान बीयर शॉप, शराब दुकानें, भांग की दुकानें, होटल, बार रेस्टोरेंट क्लब बंद रहेंगे.

शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, नोएडा में इस तारीख से 2 दिन नहीं खुलेंगे ठेके, DM क्यों दिया यह आदेश

होगी सख्त कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक इस आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसा करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा. शराब की बिक्री पर बंदी का आदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए उठाया गया है. जिसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Greater noida news, Liquor Ban, Liquor shop, Noida news



Source link

x