शर्मनाक संजू, 1 ही साल में 2-2 बार कटाई नाक; T20I में पहली बार किसी भारतीय ने बनाया ऐसा घटिया रिकॉर्ड


Sanju Samson - India TV Hindi

Image Source : AP
संजू सैमसन

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन माक्ररम ने भारत के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 13 नवंबर को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने हरफनमौला रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया है जिन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह ली। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे। सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक ठोकने वाले संजू सैमसन दूसरे मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। ऐसे में उनसे तीसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि संजू का वही हाल हुआ जो उनका दूसरे मैच में हुआ था।

संजू सैमसन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। मार्को यानसन ने संजू को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह संजू सैमसन ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, संजू T20I क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल, अंबाति रायुडू, आशीष नेहरा, दीपक हुड्डा लगातार 2 मैचों में डक पर आउट हो चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर इकलौते ऐसे भारतीय हैं जो लगातार 3 T20I मैचों में डक पर आउट हुए हैं।

T20I मैचों में लगातार सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • 3 – वाशिंगटन सुंदर (2019-20)
  • 2 – आशीष नेहरा (2010)
  • 2 – अंबाती रायुडू (2015)
  • 2 – केएल राहुल (2021)
  • 2 – दीपक हुड्डा (2022)
  • 2 – रोहित शर्मा (2024)
  • 2 – संजू सैमसन (2024)
  • 2 – संजू सैमसन (2024)

यही नहीं, संजू सैमसन इस साल 2 बार लगातार 2 T20I मैचों में डक पर आउट हुए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले एक साल के भीतर 2 बार लगातार 2 मैचों में डक पर कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ था। 2024 में संजू सैमसन एक कैलेंडर ईयर में पांच डक पर आउट होने वाले फुल मेंबर नेशन टीम के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले साल 2022 में जिम्बाब्वे के रेजिस चकाब्वा ने यह खराब रिकॉर्ड बनाया था। 

T20I में विकेटकीपर के रुप में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले विकेटकीपर

  • 5- संजू सैमसन 
  • 4 – ऋषभ पंत
  • 1 – एमएस धोनी 
  • 1 – ईशान किशन 
  • 1 – जितेश शर्मा 
  • 1 – केएल राहुल

एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I डक

  • 5 – संजू सैमसन (2024)*
  • 3 – यूसुफ पठान (2009)
  • 3 – रोहित शर्मा (2018)
  • 3 – रोहित शर्मा (2022)
  • 3 – विराट कोहली (2024)

यह भी पढ़ें:

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

x