शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग, 3 घंटे तक कोई पास भी नहीं फटका


Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Baran News : बारां जिले में मधुमक्खियों के जानलेवा हमले का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के शाहबाद इलाके में मुधमक्खियों ने एक शव यात्रा पर हमला कर दिया. इससे वहां अफरातरफरी मच गई और लोग शव की अर्थी को छोड़कर ज…और पढ़ें

शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग

मधुमक्खियों के हमले की यह घटना बारां जिले के शाहबाद इलाके में हुई.

बारां. मधुमक्खी काटती तो इंसान दर्द से बिलबिला उठता है. मधुमक्खी के काटने के बाद इंसान कुछ नहीं कर पाता है. अगर मधुमक्खियां सामूहिक रूप से किसी पर हमला कर दे तो हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. मधुमक्खियों के सामूहिक हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को बारां जिले में मधुमक्खियों के सामूहिक हमले का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां मधुमक्खियों ने एक शव यात्रा पर धावा बोल दिया. इससे इस अंतिम यात्रा में शामिल लोग शव को छोड़कर भाग छूटे और वहां अफरातफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार मामला बारां जिले के शाहबाद इलाके के बीलखेड़ा माल पंचायत के सड़ गांव में सामने आया है. वहां शुक्रवार को एक मृतक की शव यात्रा जा रही थी. उसी दौरान अचानक मधुमक्खियां झुंड के रूप में आई और शव यात्रा में शामिल लोगों पर अटैक कर दिया. इससे लोग मारे दर्द के कराह उठे. बाद में वहां अफरातफरी मच गई. मधुमक्खियों ने शव की अर्थी को कंधा दे रहे लोगों को भी काट लिया.

तीन घंटे तक अर्थी खेत में पड़ी रही
इससे वे भी दर्द के कारण बिलबिला उठे. उन्होंने अर्थी को वहीं खेत में रख दिया और जान बचाकर भागे. मधुमक्खियों का यह हमला इतना तेज था कि सभी लोग उनसे बचने के लिए इधर उधर छिप गए. मधुमक्खियों के खौफ के कारण कोई भी अर्थी के पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इसके कारण करीब तीन घंटे तक अर्थी वहीं खेत में पड़ी रही. बाद में किसी ने चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी.

घायल करीब तीन घंटे तक तड़पते रहे
घटना के करीब 3 घंटे बाद एम्बुलेंस वहां पहुंची तब तक घायल लोग तड़पते रहे. मधुमक्खियों के इस हमले में दर्जनभर लोग बुरी तरह से घायल हो गए. उनको शाहबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. मधुमक्खियों के शांत होने पर करीब 5 घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

homerajasthan

शव यात्रा में मधुमक्खियों ने मचाया तांडव, अर्थी को छोड़ जान बचाकर भागे लोग



Source link

x