शाजापुर में यहां फ्री में खाएं भरपेट खाना, थाली में रहती हैं 5 चीजें, रोज आते हैं 300 से 400 लोग This organization of Shajapur is providing free full meals to the needy people daily, 300 to 400 people come daily


शाजापुर. कहा जाता है कि भूखे व्यक्ति को भोजन करवाने से पुण्य मिलता है. इसी के तहत शाजापुर में विगत कई वर्षों से श्रीमती कमला देवी मानसिंगका ट्रस्ट द्वारा जिला अस्पताल में आने जाने वाले हर व्यक्ति को निशुल्क भर पेट भोजन करवाया जा रहा है. इस भोजनशाला में जरूरतमंदों को पेटभर भोजन परोसने की जिम्मेदारी समाजसेवी अभिषेक जैन और उनकी पत्नी अंजलि जैन को मिली हुई है.

अभिषेक और उनकी पत्नी अंजलि जैन रोजाना दोपहर 12 बजे से जरूरतमंदों को बिना रूके भोजन कराने का कार्य करते हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान अंजली जैन ने बताया कि दो साल में करीब 2 लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क रूप से भरपेट भोजन करवाया जा चूका है. वह बताती हैं कि ईश्वर की कृपा से उन्हे इस कार्य के सहयोग हेतु अच्छे लोगों का साथ भी मिल जाता है. अपनी दिनचर्या में से समय निकालकर दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय भोजन शाला को दे रहे हैं. कच्चा राशन भेजकर ऑटोमेटिक प्लांट से भोजन तैयार कराया जा रहा है. इस भोजनशाला में हर वर्ग के लोग आकर भोजन कर अपना पेट भर रहे हैं.

खाने में एक मिठाई भी शामिल
रोज दोपहर 12 से 3 तक निशुल्क भोजन की थाली में एक मिठाई भी रहती है. इसके अलावा दाल, सब्जी, चावल और रोटी रहती है. इस भोजशाला में भोजन के गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है. भोजन शाला में कुर्सी टेबल पर बैठकर यहां पर आने वाले लोगों को भोजन परोसा जाता है. इसके अलावा गर्मी के दिनों में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर भी लगाया जाता है.

FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 17:06 IST



Source link

x