शादीशुदा ट्यूशन टीचर के टच में आया युवक, करने लगा गंदी जिद, फिर जो हुआ
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Shocking News: गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ट्यूशन के दौरान हुई दोस्ती एकतरफा प्यार में बदल गई. जब महिला ने शादी से इनकार किया तो युवक ने उसके सिर में गोली मार दी और फरार हो गया. महिल…और पढ़ें
गुरुग्राम. ट्यूशन के दौरान हुई दोस्ती एकतरफा प्यार में बदल गई. शादीशुदा महिला ने शादी से इनकार किया तो युवक ने उसे सिर में गोली मार दी. महिला को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. महिला अपने पति से अलग होकर अपने पिता के साथ रह रही थी और गुरुग्राम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए अपनी 2 बेटियों को पाल रही थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी हुई है. इधर, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय राधा की शादी औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई थी. वह वहां ट्यूशन पढ़ाती थी, जहां उसकी मुलाकात 23 वर्षीय उपेंद्र कुमार से हुई. उपेंद्र ने राधा से प्यार करना शुरू कर दिया. इस कारण राधा का अपने पति से झगड़ा होने लगा. झगड़े से बचने के लिए राधा अपने पिता के पास गुरुग्राम आ गई और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगी. उपेंद्र भी गुरुग्राम आ गया. एक दिन जब राधा ड्यूटी से घर जा रही थी, तब उपेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और शादी का दबाव बनाया. राधा के मना करने पर उपेंद्र ने उसे सिर में गोली मार दी.
ये भी पढ़ें: सजधज कर 3 महिलाएं पहुंची थी होटल, फिर पुलिस ने खुलवाए कमरे, नजारा देखकर उड़े होश
ये भी पढ़ें: जीजा को खुश करना चाहती थी साली, मौज-मौज में किया ऐसा काम, पीछे पड़ गए SP
वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी गुरुग्राम कब आया और उसके पास हथियार कहां से आया? पुलिस का कहना है कि राधा की हालत नाजुक बनी हुई है. राधा की दो बेटियां हैं जो अपनी मां के लिए बुरी तरह रो रही हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों का कहना है कि औरैया, उत्तर प्रदेश में जब महिला को लगा कि यह सिरफिरा आशिक कुछ गलत ना कर बैठे, यह सोचकर वह अपने मायके लौट आई थी. यहां भी उसे अपमान सहना पड़ा. महिला बड़े मानसिक संकट और तनाव से गुजर रही थी. परिजनों का कहना है कि यदि महिला को कुछ हो गया तो इन 2 मासूम बेटियों का क्या होगा?
Gurgaon,Gurgaon,Haryana
February 10, 2025, 02:01 IST