शादी के बाद पत्नी को लगा चस्का, पति को बना दिया ‘महिला’, जीते थे लग्जरी लाइफ, हकीकत जान सन्न रह गई पुलिस
परवेज खान. यमुनानगर. कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला ने फर्जी आईडी के तौर पर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली. हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
यमुनानगर की साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. बिहार के एक युवक को पति-पत्नी ने 25 लाख की चपत लगाई. दंपती ने विगो एप पर तरह-तरह की अपनी आई बना रखी थीं. एक आईडी शिवानी के नाम पर थी. उसकी प्रोफाइल में गूगल में कार्यरत और निवास यूएसए कैलिफोर्निया में दिखाया. दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी. तीसरी आईडी जिया के नाम पर पति-पत्नी चला रहे थे.
ट्रैक्टर से खेत में हो रही थी जुताई, अचानक आई अजीब सी आवाज, मिला कुछ ऐसा, फटी रह गई आंखें
दरअसल, पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी. गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई. यहां उसने पति को ‘महिला’ बना दिया. पति-पत्नी ने सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने का काम शुरू किया. शिवानी की आईडी से बिहार निवासी एक युवक को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया. पीड़ित युवक से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली. डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर पीड़ित को अपनी तरफ अट्रेक्ट किया. उससे पैसे की ठगी शुरू कर दी. शिवानी की आईडी से पीड़ित की बात होने लगी. शिवानी ने भारत में भी अपना अच्छा प्रोफाइल बताया. दोनों की बात आगे बढ़ी. बाद में शिवानी ने बीमारी का बहाना बनाकर पीड़ित से पैसे मांगने शुरू कर दिए.
सास का हुआ मर्डर, मन ही मन खुश थी बहू, पुलिस ने पकड़ा, बताई ऐसी वजह, सहम गए परिजन
ऐसे मामला पहुंचा साइबर पुलिस के पास
पीड़ित भी परमिंदर कौर की बातों में आकर पैसे देने लग गया. चूंकि न तो कोई शिवानी थी और न ही जिया और न ही कोई रेड क्वीन. इन सबको अगर कोई चला रहा था तो वह थी परमिंदर कौर और उसका पति गुरप्रीत सिंह. 25 लख रुपये ठगने के बाद परमिंदर कौर ने पीड़ित युवक को मैसेज भेजा कि शिवानी की बीमारी के चलते मौत हो गई है. बताया कि शिवानी ने एक वसीयत पीड़ित और जिया के नाम लिखी है. वसीयत को पाने के लिए पैसे खर्च करने होंगे. तब पीड़ित को शक हुआ. उसने मामले की सूचना यमुनानगर एसपी को दी. मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
यमुनानगर साइबर थाना एसएचओ रविकांत ने बताया, ‘एसपी ऑफिस से आवेदन आया था. हमसे कहा गया था कि आरोपी को ट्रैस करना था. हमें पता लगा कि यमुनागर के परमिंदर कौर और उसका पति फर्जीवाड़े में लिप्त हैं. दोनों ने एक सोशल मीडिया एप पर तीन लड़कियों के नाम से आईडी बनाई थी. बिहार के एक युवक से 25 लाख ठगे. कोर्ट से हमें 3 दिन की रिमांड मिली है. आगे हम 25 लख रुपये रिकवर करेंगे. ठगी के पैसों से इन लोगों ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी होगी तो उसको भी अटैच किया जाएगा.’
Tags: Haryana news, Haryana police, Online fraud
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 23:42 IST