शादी के लिए तरस रही थी लड़की, नहीं मान रहा था युवक, फिर बंद कमरे में हुई शादी

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Chapra Latest News: इन दिनों शादियों के सीजन चल रहे हैं, ऐसे में अजब-गजब मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के छपरा से एक ऐसा विवाह का मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

शादी के लिए तरस रही थी लड़की, नहीं मान रहा था युवक, फिर बंद कमरे में हुई शादी

बंद कमरे में शादी.

छपरा. बिहार के छपरा से एक मामला सामने आया है. जहां एक लड़की काफी दिनों से शादी को लेकर परेशान थी और प्रेमी मान नहीं रहा. फिर युवती ने एक ऐसी चाल चली कि बंद कमरे में लड़की की शादी का अरमान पूरा हुआ. दरअसल, प्रेमिका को छोड़ने प्रेमी उसके घर जा रहा था, तभी प्रेमिका के घरवालों ने पकड़कर जबरन शादी कर दी. जब प्रेमी दुल्हन को ले जाने को तैयार नहीं हुआ तो प्रेमिका के घरवालों ने जमकर कुटाई कर दी. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों के आने के बाद मामला सुलझ गया और दूल्हा-दुल्हन को लेकर विदा हो गया. यह पूरी घटना छपरा के सोनपुर की है. जहां बीते बुधवार को पकड़ौआ विवाहका एक मामला सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

जानकरी के मुताबिक, इंटर एग्जाम सेंटर से प्रेमी के साथ घर लौट रही लड़की को परिजन ने देख लिया. इसके बाद प्रेमी को पकड़कर जबरन शादी करवा दी. प्रेमिका की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौना धर्मागत गांव निवासी सोनी कुमारी (19) के रूप में हुई है. वहीं, लड़के की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के रायपट्टी के रहने वाले राजीव कुमार (22) के रूप में हुई है. बुधवार को राजीव अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ने सोनपुर के रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय गया था जहां लड़की अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही थी.

संत प्रेमानंद का सालों पुराना खुला राज, 90 साल की महिला बोली- मेरे पति…, सुन हिल जाएगा दिमाग

परीक्षा के बाद राजीव को एग्जाम सेंटर पर लेने के लिए बुलाया और पूर्व नियोजित साजिश के तहत वहां से लड़की ने कहा कि मुझे मेरी मामी के घर छोड़ दो. लेकिन मामी के घर जाते वक्त ही परिजनों ने दोनों को साथ में देख लिया और पकड़ लिया. लड़का ने भागने की लाख कोशिश की लेकिन लोगों ने नहीं छोड़ा और लास्ट में बंद कमरे में शादी करा दी. लड़का भी किसी तरह शादी की रस्मों को निभाता रहा, लेकिन उसके चेहरे पर नाराजगी साफ-साफ देखी जाती रही.

लड़की के अनुसार, काफी दिनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़का शादी को तैयार नहीं हो रहा था, इसके बाद उसने अपने परिजनों को यह बात बताई लेकिन परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. जब दोनों को साथ में देखा तो पकड़कर शादी करा दी. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

homebihar

शादी के लिए तरस रही थी लड़की, नहीं मान रहा था युवक, फिर बंद कमरे में हुई शादी

[ad_2]

Source link

x