शादी के सीजन में नागरा जूते की डिमांड, जमशेदपुर के शालिनी मार्केट में लगी है सेल, जानिए इसकी कीमत

[ad_1]

Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

शादियों के सीजन में जमशेदपुर के शालिनी मार्केट का नागरा जूता लोगों की पहली पसंद बन गया है. यहां पर एंब्रॉयडरी, नग और थ्रेड वर्क वाले पारंपरिक जूतों से लेकर आधुनिक डिज़ाइनों तक का कलेक्शन मिलता है. बजट फ्रेंडली …और पढ़ें

X

Shoe

Shoe

जमशेदपुर: शादी में हर कोई अपनी पोशाक और लुक पर खास ध्यान देता है. दूल्हे, उनके दोस्त और परिवारजन पारंपरिक पहनावे के साथ सही जूतों का चुनाव करना बेहद जरूरी मानते हैं. शादियों में पारंपरिक नागरा जूतों का आकर्षण हमेशा बना रहता है. जमशेदपुर के शालिनी मार्केट में स्थित नागरा फैंसी शूज सेंटर इस सीजन में खास तैयारी के साथ आया है. इस दुकान पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक जूतों का कलेक्शन है.

दुकान के संचालक टिंकू बताते हैं कि उनके यहां नागरा जूतों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. एंब्रॉयडरी, नग, मोती और थ्रेड वर्क से सजे इन जूतों को खासतौर पर दूल्हों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये न केवल दूल्हे की पोशाक को संपूर्ण बनाते हैं, बल्कि दोस्तों और परिवारजन के पहनावे में भी चार चांद लगाते हैं.

यहां पर सिर्फ नागरा जूते ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए लोफर और सीक्वेंस वर्क वाले फैंसी जूतों का भी शानदार कलेक्शन मौजूद है. ये जूते पारंपरिक और आधुनिकता का बेहतरीन संगम हैं, जो हर पीढ़ी के लोगों को आकर्षित करते हैं.

फैंसी के साथ टिकाऊ हैं ये जूते
नागरा फैंसी शूज सेंटर में जूतों की कीमत 400 रुपए से शुरू होकर 1200 रुपए तक जाती है, जिससे यह सभी के बजट में फिट बैठते हैं. दुकान के संचालक ने बताया कि इन जूतों को बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े और कुशनिंग का इस्तेमाल किया गया है. इसकी वजह से यह न केवल आरामदायक हैं बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी बने रहते हैं.

ऐसे करें जूते का देखभाल
इन जूतों की देखभाल भी बहुत आसान है. पहनने के बाद इन्हें ब्रश से साफ करें और सही तरीके से स्टोर करें. ऐसा करने से जूतों की चमक और मजबूती लंबे समय तक बनी रहती है.

सभी तरह हैं फैंसी जूते
शालिनी मार्केट का नागरा फैंसी शूज सेंटर हर वर्ग के ग्राहकों के लिए आदर्श जगह है. यहां का कलेक्शन शादियों के लिए जरूरी पारंपरिक अंदाज के साथ-साथ आधुनिक डिज़ाइनों की भी पेशकश करता है.

homejharkhand

शादी के सीजन में नागरा जूते की डिमांड, इस मार्केट में लगी है सेल, जानें कीमत

[ad_2]

Source link

x