शादी के 53 दिन बाद ही घर से गायब हो दुल्हन, पति को लगा बड़ा झटका तो पहुंचा थाने…कुंवारें भी हो जाएं अलर्ट!


Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:

Fake Marriage: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, जहां 1.5 लाख रुपये लेकर 53 दिन बाद दुल्हन फरार हो गई. पति जितेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

कुंवारों के लिए अलर्ट! शादी के 53 दिन बाद ही गायब हो दुल्हन, पति को लगा सदमा

हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी,

हाइलाइट्स

  • दुल्हन शादी के 53 दिन बाद घर से फरार हुई.
  • पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
  • शादी के नाम पर 1.5 लाख रुपये की ठगी हुई.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में शादी की चाह में भटक रहे युवकों के काम की खबर है. शादी के नाम पर कैसे ठगी हो रही है. इसका एक और मामला सामने आया है. यहां पर शादी 53 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन घर से फरार हो गई. घटना के बाद से महिला का पति सदमे मे हैं और पुलिस के पास पहुंचा है.

हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र के गरसाहड़ पंचायत के साही गांव में एक युवक से शादी के नाम पर 1.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में जितेश शर्मा नामक युवक ने भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

एसपी भगत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने आरोपी बलदेव शर्मा को शादी करवाने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे और फिर सरकाघाट तहसील के खरसल गांव निवासी आरोपी बलदेव शर्मा ने  13 दिसंबर 2024 को बबीता नामक युवती के साथ भोरंज कोर्ट में शादी करवाई. लेकिन युवती का जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण वकील ने शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी.

ठगों ने जितेश शर्मा और उसके परिवार को विश्वास दिलाया कि युवती के जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जल्द ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. इस विश्वास पर जितेश ने अपने गांव के मंदिर में पूरे विधि-विधान से शादी कर ली.

हरियाणा घर जाने के लिए निकली और फुर्र

शादी के बाद, दुल्हन ने घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद की कि उसकी मां बहुत बीमार है. 18 दिसंबर को जब जितेश अपनी पत्नी के साथ यमुनानगर के अस्पताल पहुंचे, तो वहां मौजूद एक महिला और एक लड़की ने बताया कि मां आईसीयू में हैं और उनसे मिलने की अनुमति नहीं है. दुल्हन ने जितेश को आश्वासन दिया कि वह दो दिन में वापस आ जाएगी और उसे घर भेज दिया. इसके बाद लड़की ने जितेश का फोन उठाना बंद कर दिया. बलदेव शर्मा ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया और गहने व पैसे वापस करने से मना कर दिया. इस पर जितेश शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

homehimachal-pradesh

कुंवारों के लिए अलर्ट! शादी के 53 दिन बाद ही गायब हो दुल्हन, पति को लगा सदमा



Source link

x