शादी में दूल्हे ने गाया ऐसा गाना, लूट ली महफिल, दुल्हन ही नहीं, जीता हर सुनने वाले का दिल…VIDEO
दूल्हे ने थामी गिटार और छेड़ा दिल का तार
ये वीडियो सच में बेहद खूबसूरत और प्यारा लगता है. वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन्स भी आपका दिल जीत लेंगे. वह चुपचाप बैठी गाने को सुनती है, बीच-बीच में कभी शर्माती तो कभी मुस्कुराती हुई एकटक अपने दूल्हे को निहारती हैं. सफेद शरारा सूट में सजी ये दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
दूल्हे की आवाज ने किया जादू
वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक लाख 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट कर दूल्हे के खूबसूरत आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह गाना मास्टर पीस है और ये सहर के लिए दिल से गा रहा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, एक आदमी जो अपना वादा पूरा करता है वह अमीर आदमी से बेहतर है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत और मेलोडियस आवाज.