शादी में मिला एक्टर बनने का चांस, अमिताभ-धर्मेंद्र-प्राण संग किया काम, हीरो से ज्यादा होती थी एक्टर की डिमांड
नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा थे ओमप्रकाश. एक दौर तो ऐसा भी था जब हर फिल्म में उनका होना जरूरी सा हो गया था. फिल्मों में भले ही उनका साइड रोल होता था. लेकिन अपने किरदार से वह लाइमलाइट लूट ले जाते थे.
19 दिसंबर 1919 को जन्मे ओम प्रकाश 21 फरवरी, 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.आज भी उनके निभाए किरदार लोगों के जहन में बसे हैं. अपने करियर में उन्होंने बॉलीवुड की सैकड़ों हिट फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं. उन्होंने अपने दौर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन समेत हर एक्टर के साथ काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
शादी में मिला एक्टिंग का चांस
ओमप्रकाश ने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. उनके एक्टर बनने की कहानी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं. एक बार वह किसी शादी में अपने डांस सके लोगों को एंटरटेन कर रहे थे, उसी दौरान फिल्ममेकर दलसुख पंचोली ने उन्हें पहली बार देखा और लाहौर ऑफिस में उन्हें आने को कहा. फिर क्या था, उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘दासी’ में काम करने का चांस मिल गया.
पहली फिल्म से मिले थे महज 80 रुपये
ओम प्रकाश ने अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीता. उनका कॉमिक अंदाज भी लोगों को हैरान कर देता था. वह जब मात्र 12 साल के थे तब ओमप्रकाश ने म्यूजिक की शिक्षा लेना शुरू कर दिया था. कड़े संघर्ष के बाद ओमप्रकाश ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाई. ओमप्रकाश ने दासी पिक्चर से अपने सिने करियर की शुरुआत की थोी. कहा जाता है कि पहली फिल्म से उन्हें महज 80 रुपए फीस मिली थी.
अमिताभ की सुपरहिट फिल्म में आए थे नजर
बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ ओमप्रकाश ने ज्यादा हिट फिल्मों में ही काम किया. उनका फिल्मी करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. साल 1950 में आई ‘दासी’ से शुरुआत करने वाले ओमप्रकाश ने अमिताभ की सुपरहिट फिल्म ‘नमक हलाल’ में काम किया था. ये उनके यादगार किरदारों में से एक है. प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 1982 में आई नमक हलाल में उनका दादा दशरथ सिंह रोल काफी पॉपुलर हुआ था.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 07:04 IST