शार्दुल ठाकुर ने खेली शानदार पारी, रणजी में मुंबई की डूबती नैया को बचाया
रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन मुंबई के स्टार प्लेयर शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम की डूबती नैया को बचाया। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में हर वो काम किया है जो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए करना चाहिए था। स्टार खिलाड़ियों से भरी मुंबई की लाइनअप में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने इंप्रेस नहीं किया।
शार्दुल बने हीरो
मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। उनके इस फैसले के बाद टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और वह 120 रन पर ऑलआउट हो गए। इस पारी में भी शार्दुल ठाकुर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद जम्मू कश्मीर की टीम ने अपनी पहली पारी में 206 रन बनाए। मुंबई की टीम यहां 86 रनों से पछड़ गई।
मुश्किल स्थिति में जड़ा शतक
मैच की तीसरी पारी, यानी कि मुंबई की दूसरी पारी में उनके पास अच्छी लीड हासिल करने का मौका था, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से 101 रनों पर 7 विकेट खो दिए और टीम एक बार फिर से मुश्किल में आ गई। मगर शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में कुछ अलग ही इरादे के साथ आए थे। उन्होंने तनुश कोटियन के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 184 रन जोड़े। इस दौरान शार्दुल ने शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम के लिए 135 गेंदों पर 119 रन बनाए। जहां बड़े से बड़े बल्लेबाज फेल हो गए, वहां शार्दुल ठाकुर ने अपनी टीम के लिए शतक जड़ दिया। मुंबई ने 101 रन पर सात विकेट खोने के बाद भी इस पारी में 290 रन बना दिए। इसके पीछे शार्दुल ठाकुर का रोल सबसे अहम रहा और उनकी पारी के कारण टीम ने जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया है।