शिक्षक पिता के बेटे ने लहराया परचम, 12वीं में 96.4% अंक लाकर साइंस में बना बोकारो टॉपर 


बोकारो: सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी. ऐसे में बोकारो के चिन्मय विद्यालय के होनहार छात्र आयुष रॉय ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में जिला टॉप किया है. Local 18 को आयुष रॉय ने बताया कि वह परीक्षा के परिणाम से बहुत खुश हैं और उनका सपना डॉक्टर बन कर देश सेवा का है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर आयुष रॉय ने बताया कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे निरंतर पढ़ाई करते थे और उन्होंने अपना अधिकतम समय नियमित रूप से प्रैक्टिस सेशन और मॉक टेस्ट्स से अभ्यास किया था, ताकि वह परीक्षा के दौरान स्पष्टता के साथ उत्तर लिख सकें. वहीं सलाह दी कि विद्यार्थियों को प्राथमिकता पढ़ाई को देनी होगी, तभी वह निर्धारित समय में प्रत्येक विषयों का अध्ययन कर बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे.

पिता गणित के शिक्षक
आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन के कारण उन्हें सफलता प्राप्त हुई है. वहीं, अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर आयुष ने बताया कि उनके पिता मलय रॉय क्रीसेंट पब्लिक स्कूल में गणित शिक्षक हैं. मां सुष्मिता गृहिणी हैं. पिता मलय रॉय ने कहा कि वह आयुष के प्रदर्शन पर बहुत खुश हैं. वहीं चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने आयुष को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 21:22 IST



Source link

x