शिमला में संदिग्ध मौतः चिड़गांव से थी रीता, जंगल में मिली थी नग्न लाश, शादी के लिए घर से निकली थी


शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में महिला मिली की नग्न लाश की शिनाख्त हो गई है. 33 साल की महिला की पहचान रीता के रूप में हुई है. महिला शादी शुदा थी और दो दिन से घर से लापता थी. ऐसे में अब शक है कि महिला की हत्या के बाद शव को 200 किमी दूर लाकर फैंका गया है. हालांकि, पुलिस अभ जांच कर रही है. डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने मामले की पुष्टी की है.

जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू के चिड़गांव की दिऊदी निवासी रीता दो दिन से लापता था. बुधवार को उसकी लाश रामपुर के नरेन पंचायत में सुंगरी नाले के पास मिली थी. महिला की लाश को जंगल में एक नेपाली ने देखा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे. लेकिन अंदेशा है कि महिला को मारकर लाश को यहां फैंका गया है.

बताया जा रहा है कि करीब 38 वर्षीय रीता 19 अप्रैल को चिड़गांव से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पास के ही गांव के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद लापता हो गई थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन बुधवार को उसकी लाश मिली और बाद में पुलिस ने पहचान की. गुरुवार शाम को महिला के परिजनों ने पहचान की है. हालांकि, महिला के परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है.

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है. वह रोहड़ू की रहने वाली थी. न्यूज-18 से फोन पर बातचीत में डीएसपी ने कहा कि महिला के परिजनों को सूचना दी गई है और शव शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है. मर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है. फिलहाल, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

मौके पर क्या मिला

गौरतलब है कि बुधवार को नरेन पंचायत के जराशी में जब एक नेपाली जंगल में गुच्छी की तलाश में निकला था तो उसने शव देखा था. बाद में पंचायत पदाधिकारी और पुलिस को सूचना दी गई थी. महिला के शरीर के पास चेन और पेड़ पर एक शॉल भी मिली थी. अंदेशा है कि शव को सड़क से नीचे खाई की तरफ फैंका गया था. फिलहाल, पूरा मामला संदिग्घ बना हुआ है.

Tags: Crime Against woman, Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla News, Shimla News Today



Source link

x