शिरडी साईं बाबा के दरबार पहुंचीं कैटरीना कैफ, सासू मां के साथ भक्ति में दिखीं लीन, VIDEO वायरल



katrina kaif 2024 12 519c9c4ac678cf54094ee491d04fe99b शिरडी साईं बाबा के दरबार पहुंचीं कैटरीना कैफ, सासू मां के साथ भक्ति में दिखीं लीन, VIDEO वायरल

नई दिल्ली: कैटरीना कैफ ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, जिसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं. सास के साथ दर्शन को पहुंचीं एक्ट्रेस से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की. एक्ट्रेस ने सफेद रंग का, तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सलवार-सूट पहन रखा था.

कैटरीना कैफ अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं. एक्ट्रेस हाल में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक के दर्शन करने पहुंची थीं. फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्सर सादगी के साथ मंद‍िर में दर्शन करने पहुंचती हैं. शिरडी मंदिर से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक के मंदिर भी सिंपल ग्रीन सूट में पहुंची थीं. पूजा-पाठ ही नहीं एक्ट्रेस व्रत में भी खासा रुचि रखती हैं. पति के लिए एक्ट्रेस ने करवा चौथ का व्रत रखा था, पूजा-पाठ और करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.





Source link

x