शुक्र करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत… लग्जरी होगी लाइफ!
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक एक निश्चित समय के बाद ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है. ज्योतिष गणना के हिसाब से जब एक ग्रह दूसरे ग्रह की राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. ऐसा ही एक ग्रहीय परिवर्तन अगले माह होने जा रहा है. इस बार भौतिक सुखों के स्वामी ग्रह शुक्र अपने शत्रु ग्रह की राशि में प्रवेश करेंगे.
अयोध्या के ज्योतिष नीरज भारद्वाज बताते हैं कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद एक ग्रह दूसरी राशि में प्रवेश करता है. 2 अक्टूबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बताया कि सूर्य ग्रहों के राजा हैं और वहीं शुक्र को दैत्य गुरु की उपाधि दी गई है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य शुक्र में मित्रता नहीं होती है. ऐसे में जब शुक्र सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे तो इसका प्रभाव जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन, तीन राशि ऐसी हैं जिनकी मौज होने वाली है.
ये है वह तीन राशियां
वृषभ राशि: इस राशि के स्वामी शुक्र हैं तो इस वजह से शुक्र के गोचर होने से वृषभ राशि वाले जातक को काफी फायदा मिलने वाला है. सफलता के नए अवसर मिलेंगे. भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
सिंह राशि: इस राशि के जातक के लिए शुक्र के राशि परिवर्तन को काफी लाभकारी माना जा रहा है. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. व्यापारियों में मन मुताबिक मुनाफा होगा, आय में वृद्धि की योग्य बनेंगे. इस राशि के जातक विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातक के लिए शुक्र के राशि परिवर्तन करने से परिस्थिति अनुकूल रहेगी. बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. आकस्मिक धन का लाभ होगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:01 IST