शेयर ट्रेडिंग में बनना है प्रो, तो घर बैठे करें ये कोर्स, हर महीने लाखों में खेलेंगे – News18 हिंदी
Best Stock Market Courses : शेयर मार्केट को लेकर अगर जुनून है, तो इसमें एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्स करना चाहिए. जाहिर है कि अगला सवाल होगा, कहां से ? इसका जवाब है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (NIFM). यह संस्थान केंद्र सरकार के अधिकारियों को ट्रेनिंग देता है. NIFM शेयर मार्केट से जुड़े कई ऑनलाइन कोर्स कराता है. इसमें कुछ घंटे से लेकर साल भर तक के कोर्स शामिल हैं. इन कोर्स के लिए बेसिक गणित की समझ और बिजनेस में दिलचस्पी की जरूरत है. ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन NIFM की वेबसाइट https://www.onlinenifm.com/ पर विजिट किया जा सकता है.
स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कोर्स : शुरुआत करने वालों के लिए
यह ऑनलाइन कोर्स उनके लिए है, जो इन्वेस्टर और ट्रेडर बनना चाहते हैं. शेयर मार्केट को लेकर बेसिक जानकारी भी नहीं के बराबर है. इस कोर्स में शेयरों के खरीद और ब्रिक्री के बारे में बताया जाएगा. प्रॉफिट और लॉस कैलकुलेट करने के लिए एक इन्वेस्टर और ट्रेडर के पास फ्यूचर प्लान और कुछ डेटा अवश्य होना चाहिए. ये कैलकुलेशन इस स्टॉक मार्केट कोर्स में प्रदान की जाएगी.
यह कोर्स सात घंटे का है. इसका हिंदी में प्री रिकॉर्डेड वीडियो मिलेगा. साथ ही इंग्लिया में ई-बुक्स भी प्रदान की जाएंगी. एनआईएफएम से सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
सर्टिफाइड स्मार्ट इनवेस्टर कोर्स
सर्टिफाइड इन्वेस्टर बनकर पैसा कमाना है तो यह कोर्स किया जा सकता है. एनआईएफएम का सर्टिफाइड स्मार्ट इन्वेस्टर कोर्स 6 महीने का है. इस कोर्स में फाइनेंशियल मार्केट, स्टॉक में ट्रेड, फ्यूचर और कमोडिटी मार्केट के फंडामेंटल्स की जानकारी जाएगी. यह कोर्स हिंदी में है. इसकी फीस 7500 रुपये है.
फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
यह कोर्स उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो फाइनेंशियल मार्केट और स्टॉक मार्केट में करियर बनाना चाहते हैं. इस डिप्लोमा कोर्स की फीस 15000 रुपये है. यह छह महीने का कोर्स है.
एडवांस टेक्निकल एनालिसिस सर्टिफिकेट कोर्स
यह कोर्स स्टॉक मार्केट के फंडामेंटल्स को मजबूत बनाएगा. इसमें चार्ट एनालिसिस करना सीखना एक महत्वपूर्ण विषय है. चार्ट एनालिसिस की स्किल ही शेयर ट्रेडिंग में नुकसान से बचाता है. कोर्स के दौरान ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और रिस्क मैनेजमेंट आदि की भी जानकारी दी जाएगी. इस कोर्स की भी फीस 7500 रुपये है.
ये भी पढ़ें
.
Tags: Career Guidance, Crash Course, Education news, Stock Markets
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 18:46 IST