शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, सेंसेक्स 65500 और निफ्टी 19400 के पार
एक दिन और शेयर बाजार तेजी के साथ खुले और रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 290 अंक ऊपर 65495 और निफ्टी 70 अंक ऊपर 19392 पर कारोबार कर रहे थे. एक समय सेंसेक्स 65565 पर और निफ्टी 19410 के आंकड़े को भी छू गया.
गौरतलब है कि स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 486 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 65,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ था. मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में मजबूती आई थी.
कारोबारियों के अनुसार, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में अच्छी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, एक समय यह 581.79 अंक उछलकर रिकॉर्ड 65,300.35 अंक तक चला गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.50 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,322.55 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 156.05 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 19,345.10 अंक तक चला गया था.
यह लगातार तीसरा दिन है जब दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.53 प्रतिशत की तेजी रही थी. इसके अलावा आईटीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही थी. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले और टाटा मोटर्स शामिल रहे थे.