शेयर है या कुबेर का खजाना! 5 साल में 1 लाख के बना दिए 2 करोड़, अभी भी चल रही यह नोट छापने की मशीन


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Multibagger Stock Aditya Vision:आदित्य विजन के शेयरों ने 5 साल में मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस शेयर की कीमत 2 रुपये से बढ़कर 414.70 रुपये हो गई है.

शेयर है या कुबेर का खजाना! 5 साल में 1 लाख के बना दिए 2 करोड़

पैसा बरसाने वाला शेयर

हाइलाइट्स

  • आदित्य विजन के शेयर ने 5 साल में 1 लाख को 2 करोड़ बनाया.
  • 5 साल में शेयर की कीमत 2 रुपये स
  • आदित्य विजन का मार्केट कैप 5,335 करोड़ रुपये है.

Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार एनएसई और बीएसई में हजारों कंपनियां लिस्ट हैं, लेकिन, कुछ ही कंपनियां निवेशकों को मोटा मुनाफा दे पाती हैं. आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 5 साल में निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है. इस शेयर का नाम आदित्य विजन (Aditya Vision) है. सिर्फ 5 साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये की रकम को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया.

आदित्य विजन के शेयर बुधवार (12 फरवरी) को फोकस में रहे. कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक चढ़कर 449.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. हालांकि कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.32 फीसदी गिरावट के साथ 414.70 रुपये पर बंद हुआ. 5 सालों में इस शेयर ने 2 रुपये से लेकर 414 रुपये का सफर तय किया है.

5,335 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
आदित्य विजन एक बिहार बेस्ड कंपनी है. यह मॉडर्न मल्टी-ब्रांड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 5,335 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 574.95 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 283.75 रुपये है.

आदित्य विजन के शेयरों की हिस्ट्री
आदित्य विजन के शेयरों की हिस्ट्री देखें तो बीते एक हफ्ते में 13.98 फीसदी की कमी आई है. इसमें एक महीने में 16.29 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों ने 3.41 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल 18.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 21.34 फीसदी तेजी आई है. कंपनी के शेयरों ने 3 साल में 404.32 फीसदी रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

शेयर है या कुबेर का खजाना! 5 साल में 1 लाख के बना दिए 2 करोड़



Source link

x