'शोले' के 'सूरमा भोपाली' की बेटी मुस्कान जाफरी हो गई हैं बड़ी, माधुरी दीक्षित संग कर चुकी हैं काम, तस्वीर देख कहेंगे ये तो वही है
फिल्मी दुनिया के मशहूर कॉमेडियन्स की जब भी बात होगी जगदीप जाफरी का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. ये हो सकता है कि आप शायद जगदीप नाम से एकदम रिकॉल न कर सकें. पर, सूरमा भोपाली का नाम सुनकर आप उन्हें आसानी से पहचान जाएंगे. जगदीप जाफरी ने फिल्मी दुनिया में जितने साल काम किया और जितना नाम कमाया उनके बच्चों ने भी उनकी विरासत को उतना ही आगे बढ़ाया. खासतौर से बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी ने. पर, ये कम ही लोग जानते हैं कि जगदीप जाफरी की बेटी मुस्कान जाफरी भी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. लेकिन मुस्कान जाफरी जो हैं, वो जगदीप जाफरी के बड़े बेटों जावेद जाफरी और नावेद जाफरी की सगी बहन नहीं है. इस तस्वीर में जगदीप जाफरी के गले लगी दिखाई दे रही नन्हीं बच्ची कोई और नहीं मुस्कान जाफरी ही हैं. जो नेटफ्लिक्स की कुछ वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं.
<script
तीसरी पत्नी की बेटी
मुस्कान जाफरी, जगदीप जाफरी की तीसरी पत्नी की संतान हैं. जगदीप ने दो शादियों के बाद तीसरी शादी अपने से 33 साल छोटी नाजिमा से की थी. नाजिमा से शादी के बाद बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनसे नाराज भी बताए गए. लेकिन बाद में उनके परिवार में सब ठीक हो गया. जगदीप जाफरी और नाजिमा की एक प्यारी सी बिटिया हुई, जिसका नाम मुस्कान है. एक दिलचस्प बात ये है कि मुस्कान अपने स्टेप ब्रदर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी से भी छह महीने छोटी हैं.
<script
मुस्कान का फिल्मी सफर
मुस्कान जाफरी ने साल 2016 में शॉर्ट फिल्म ‘मीडियम’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद वो ‘The Good Karma Hospital’ (2017), ‘Nobleman’ (2018) में नजर आईं. लेकिन असल पहचान बनीं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘Mismatched’ और ‘The Fame Game’ से जिसमें वो माधुरी दीक्षित, संजय कपूर और मानव कौल जैसे दिग्गज सितारों के साथ दिखाई दीं. मुस्कान जाफरी थियेटर की दुनिया में भी खासी एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा मुस्कान जाफरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप सॉन्ग कवर और डांस वीडियोज भी खूब देख सकते हैं. वॉइस ओवर की दुनिया में भी मुस्कान जाफरी जाना माना नाम है. वो ‘Moana’, ‘Alita: Battle Angel’, ‘Ralph: Breaks the Internet’ और ‘Stranger Things’ के हिंदी वर्जन में भी वॉइस ऑवर कर चुकी हैं.
मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा