‘शौक पूरे करने के लिए करता हूं यह काम’; खंडवा में चोरी की वारदात! चोर ने कहा पैसे चुराकर पी ली शराब…
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल के एक बालक ने घर में घुसे चोर को पकड़ लिया. चोर ने पकड़ने पर कहा कि वह लुका-छिपी खेलने आया था.
घटना मंगलवार को जावर गांव में हुई, जब एक वृद्धा के घर चोर चोरी करने के लिए घुसा. वृद्धा खेत में काम कर रही थी, और उसका 16 वर्षीय पोता खेत से लौटकर घर आया. पोते ने घर का ताला खोला तो चोर दरवाजे के पीछे मिला. पोते ने चोर की फोटो अपने मोबाइल में ली और चोर से पूछा कि वह घर में क्यों आया है. चोर ने जवाब दिया कि वह लुका-छिपी खेलने आया था.
चोर भागा, घर में रखे गहने और नगदी गायब मिले
जब बालक ने चोर से यह पूछा कि वह गांव में किसके घर आया है, तो चोर ने उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की. इस दौरान चोर घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद ले गया. बालक ने यह घटना परिवार को बताई, जिसके बाद वे घर पहुंचे और देखा कि गहने और पैसे गायब थे.
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया
परिवार वालों ने 16 वर्षीय बालक की मदद से जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जावर पुलिस ने आरोपित शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के पैसे से उसने 400 रुपये की शराब खरीदी और 1200 रुपये की उधारी चुकाई. आरोपी ने यह भी कहा कि वह 12वीं का छात्र है और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता है.
चोरी के मामलों में बढ़ोतरी, सोशल मीडिया पर अलर्ट
जावर, रनगांव और रोहिणी में चोरी के कई मामले सामने आ चुके थे, जिससे स्थानीय लोग पहले से सतर्क थे. सोशल मीडिया के माध्यम से भी ग्रामीणों को अलर्ट किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक चोर को पकड़ा जा सका.
स्थानीय का बयान
स्थानीय निवासी अश्विन सांवले के अनुसार, चोरी की घटनाओं को लेकर लोग पहले से ही सचेत थे और यही कारण रहा कि चोर पकड़ में आया. पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच जारी है.
Tags: Crime News, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 23:43 IST