श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर, सिराज ने 6 विकेट लेकर किया बड़ा कारनामा; बन गए यह बड़े रिकॉर्ड


Asia Cup 2023 Final- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Asia Cup 2023 Final

एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पर पहले ओवर से विकेटों का सिलसिला जो जसप्रीत बुमराह ने शुरू किया। उसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपना कहर बरपाते हुए 6 विकेट लिए और पूरी श्रीलंकाई टीम को 50 रनों पर ही ढेर कर दिया। हार्दिक पांड्या को भी तीन सफलताएं मिलीं। भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे कम टोटल किसी भी टीम ने बनाया। सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए और यह भारत के लिए वनडे का चौथा बेस्ट फिगर रहा।

इस मैच में श्रीलंका की पूरी टीम धराशायी हो गई और भारत के लिए सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। श्रीलंका का वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी यह वनडे में किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले 1990 में वकार यूनिस ने 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा भी इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइए देखते हैं एक-एक करके इस मैच के सभी बड़े रिकॉर्डों की लिस्ट:-

वनडे टूर्नामेंट के फाइनल का सबसे कम स्कोर

  • 50- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो (2023)
  • 54- भारत बनाम श्रीलंका, शारजाह (2000)
  • 78- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, शारजाह (2002)
  • 81- ओमान बनाम नामीबिया, विंडहोएक (2019) 

भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर

  • 50- श्रीलंका, कोलंबो (2023)*
  • 58- बांग्लादेश, मीरपुर (2014)
  • 65- जिम्बाब्वे, हरारे (2005)
  • 73- श्रीलंका, त्रिवेंद्रम (2023)

भारत के लिए बेस्ट वनडे फिगर (गेंदबाज)

  • 6/4- स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर (2014)
  • 6/12- अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता (1993)
  • 6/19- जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल (2022)
  • 6/21- मोहम्मद सिराज vs श्रीलंका, कोलंबो (2023)

वनडे में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने वाली टीम (फुल मेंबर)

  • 13.5 ओवर- जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, हरारे 2017
  • 15.2 ओवर- श्रीलंका बनाम भारत, कोलंबो 2023
  • 15.4 ओवर- जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001
  • 16.5 ओवर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, शारजाह 2002

यह भी पढ़ें:-

मोहम्मद सिराज के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, एक ओवर में ही चार विकेट लेकर चमका भारतीय पेसर

वर्ल्ड कप 2023 के लिए लेने होंगे कठिन फैसले, टीम के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x