श्श्श्श… बाघ हो सकता है आसपास, जंगल सफारी का है प्लान, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
पलामू. पिकनिक का सीजन चल रहा है और लोग अपने परिवार के साथ रोमांचकारी सफर पर जाना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में झारखंड का बेतला नेशनल पार्क लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनता है. जहां लोगों को जंगल सफारी का मजा लेने का मौका मिलता है. इस दौरान लोगों को कई दुर्लभ और खास जंगली जानवरों का दीदार भी होता है. वहीं अबकी बार बाघ देखने की संभावना और भी बढ़ गई है. अभी यहां 6 बाघ मौजूद हैं.
दरअसल, दिसंबर 2023 में घूमने आए कई पर्यटकों ने बाघ का दीदार किया था. उस दौरान इलाके में 3 बाघ मौजूद थे. इसमें एक बाघिन की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी. वहीं अब इस इलाके में कुल 6 बाघ हैं, जिसमें से एक बाघिन होने की खबर है. इसे लेकर वन विभाग और पर्यटक उत्साहित हैं. वन विभाग के ट्रेकरो द्वारा लगातार बाघ को ट्रैक किया जा रहा है. वहीं पर्यटक इस उम्मीद में पार्क में जंगल सफारी पर जा रहे हैं कि उन्हें भी बाघ देखने का मौका मिल जाए.
बाघों की संख्या बढ़ना अच्छा संकेत
एक्सपर्ट डॉ. डी एस श्रीवास्तव ने लोकल18 बताया कि पलामू का इलाका पहले ऐसा था कि रास्ता चलते लोगों को बाघ दिख जाते थे. धीरे धीरे इनकी संख्या घटी और अब फिर से बढ़ रही है. बाघों की संख्या का बढ़ना पलामू टाइगर रिजर्व के लिए अच्छा संकेत है. अब इस इलाके में 6 बाघ मौजूद हैं. ये पूर्णतया जंगली बाघ है, जो मानव से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं.
बाघों का दीदार एक इत्तेफाक
उन्होंने आगे कहा कि देश के अन्य टाइगर रिजर्व जैसे कान्हा, रणथंबोर में आसानी से बाघ दिख जाते हैं. जिनकी तस्वीर लोग गाड़ी पर से आसानी से ले लेते हैं. मगर पलामू टाइगर रिजर्व के बाघ इंसानों से दूर जाते हैं .गाड़ी की आवाज सुनते ही छिप जाते हैं. उनका दीदार भी अगर होता है तो धोखे से हो सकता है, जो इत्तेफाक से आपको देखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 50 से 60 साल में उन्होंने जब भी बाघ को देखा या तस्वीर ली धोखे से या अचानक मिलने पर ली.
इन बातों का रखें ध्यान
एक्सपर्ट ने आगे बताया कि अगर जंगल में आप इस सोच से एंट्री कर रहे हैं कि आपको बाघ देखने को मिले तो बाघ को नजर से ढूंढने के साथ साथ कानों पर भी ध्यान रखें. इसके लिए आप कौआ, गिद्ध और चील पर भी नजर रखें अगर ये पक्षी किसी वृक्ष पर बैठे हैं या आवाज कर रहे हैं तो इसके आस पास बाघ का शिकार है, जहां आपको बाघ देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा जंगल में अगर आपको हिरण तेज रफ्तार में भागता हुआ दिखाई पड़े तो वहां बाघ हो सकता है. पानी वाले स्थान और गीली मिट्टी वाले स्थान पर नजर रखें, जहां बाघ के पंजा को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां बाघ हो सकता है या यहां से गुजरा हो. उन्होंने यह भी बताया कि आप पेड़ों पर भी ध्यान रखें पेड़ो पर अगर आपको खरोच के निशान दिखे तो हो सकता है वहां आस पास बाघ हो सकता है, क्योंकि बाघ अपने नाखून को साफ और धारदार करने के लिए पेड़ों पर नाखून से रगड़ता है. इसका निशान बन जाता है. ऐसे में आपको बाघ दिखाई देने के मौके बढ़ जाते हैं.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 14:59 IST