संजू सैमसन ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
Sanju Samson Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और उन्होंने दमदार शतक लगाया है। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक लगाया है और भारत के लिए कमाल कर दिया है।
47 गेंदों में संजू सैमसन ने पूरा किया शतक
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन शतक जड़ने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सके और आउट हो गए। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। संजू ने इससे पिछला T20I मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसमें भी उन्होंने शतक जड़ा था। वह टी20 इंटरनेशनल के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय प्लेयर ऐसा नहीं कर पाया था। ओवरऑल संजू लगातार दो T20I मैचों में शतक जड़ने वाले कुल चौथे प्लेयर बने हैं। उन्होंने गुस्तव मैकॉन, राइली रूसो, फिल साल्ट की बराबरी कर ली है।
T20I के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले प्लेयर्स:
फ्रांस के गुस्तव मैकॉन, 2022
साउथ अफ्रीका के राइली रूसो, 2022
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, 2023
भारत के संजू सैमसन, 2024
भारत के लिए T20I में रोहित ने लगाए सबसे ज्यादा शतक
संजू सैसमन चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिसने अपने करियर में दो या उससे ज्यादा T20I में शतक लगाए हैं। संजू से पहले रोहित शर्मा (5 शतक), सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और केएल राहुल (2 शतक) ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक रोहित ने लगाए हैं।
संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन फिर खराब फॉर्म की वजह से वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए और भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार ने मैच में उतरते ही रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, अभी इतने भारतीय खिलाड़ी हैं आगे
पाकिस्तान ने तोड़ दिया भारत का बड़ा कीर्तिमान, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली एशियन टीम