संसद का बजट सत्र LIVE : संसद में वित्तमंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, 6.3 से 6.8 प्रतिशत तक की ग्रोथ का अनुमान
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वे 2024-25 पेश कर दिया है. समीक्षा चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ देश के समक्ष चुनौतियों को बयां करती है. आर्थिक समीक्षा एक वार्षिक दस्तावेज है जिसे सरकार केंद्रीय बजट से पहले अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए पेश करती है. यह सुधारों और विकास का खाका भी प्रदान करती है. इस बार आर्थिक सर्वेक्षण में 6.3 से 6.8 तक की ग्रोथ का अनुमान जताया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत की विकास यात्रा के इस अमृतकाल को आज मेरी सरकार अभूतपूर्व उपलब्धियों के माध्यम से नई ऊर्जा दे रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि मुद्रा लोन सीमा बढ़ाई गई है. वंदे भारत और नमो ट्रेनें चल रही हैं. मेरी सरकार ने तीसरी कार्यकाल ने सभी के आवास की पूर्ति के लिए ठोस कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री आवास का विस्तार करते हुए 3 करोड़ अतिरिक्त परिवारों को घर देने का फैसला किया गया है.
Table of Contents
तीसरे टर्म में हम मिशन मोड में हैं: पीएम मोदी
आज से शुरू होने वाले बजट सत्र के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंचे. इस दौरान उन्हें कहा कि “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं… मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं… मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे.”
“मैं देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि वे गरीबों और मध्यम वर्ग पर कृपा बरसाएं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह बजट सत्र ‘विकसित भारत’ के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास, ऊर्जा का संचार करेगा”.
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश करेंगी. यह सर्वे रिपोर्ट बताती है कि बीते साल भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन कैसा रहा और आगे के लिए क्या संभावनाएं हैं. आम बजट से एक दिन पहले आने वाली इस रिपोर्ट से सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा भी तय होती है. इसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन की टीम ने तैयार किया है. इसमें अलग-अलग सेक्टर्स की प्रगति, चुनौतियों और भविष्य के अवसरों पर ध्यान दिया गया है. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जिससे बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद शनिवार को वित्त मंत्री केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा.इस बार बजट सत्र दो भागों में होगा.पहला हिस्सा 13 फरवरी तक, और दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.