सड़कों पर भीख मांगती थी महिला, रहती थी झोपड़ी में, पुलिस ने मारा छापा, अंदर का नजारा देख, रह गई हक्का-बक्का – bihar Police raids on beggar woman hut in muzaffarpur got shocked to see 500 KG jewellery silver foreign coins cash unbelievably weird news


Last Updated:

Bihar Latest News : बिहार के मुज्जफरपुर के करजा थाना क्षेत्र मरवन भोज गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गांव की एक महिला नीलम देवी सड़कों पर भीख मांगती थी और झोपड़ी में रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर …और पढ़ें

सड़कों पर भीख मांगती थी महिला, पुलिस ने झोपड़ी में मारा छापा, नजारा देख उड़े होश

मुजफ्फरपुर के मरवन भोज गांव में भीख मांगकर गुजारा करने वाली महिला के घर से मिले लाखों के जेवर, महंगी बाइक, 12 स्मार्ट फोन…

प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से एक अनोखा मामला सामने आया हैं. पुलिस में एक भिखारी महिला के घर पर छापेमारी की. भिखारी महिला के घर से इतनी संपत्ति मिली कि पुलिस भी दंग रह गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र मरवन भोज गांव का है. महिला के घर से कई विदेशी सिक्का, चांदी के गहने, जेवर, एक दर्जन मोबाइल फोन और और मंहगी बाइक मिली. सभी को जब्त करते हुए पुलिस ने ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, एक चोरी की बाइक खोजने के क्रम में पुलिस भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी तक पहुंच गई. बाद में महिला के घर छापेमारी की तो कई मोबाइल और लाखों की ज्वेलरी जब्त हुई. उसके घर से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई. गिरफ्तार महिला मड़वन भोज निवासी बिहारी मांझी की पत्नी नीलम देवी बताई जा रही है. वह घूम-घूम कर भीख मांगने का काम करती थी.

पुलिस छापेमारी में उसके घर से कई कंपनी के 12 स्मार्ट फोन, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी-कुवैत की चांदी के सिक्के, सोने का हनुमानी, चैन के अलावा लाखों के जेवरात बरामद किया गया है. इसको लेकर करजा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर करजा थाने में महिला नीलम देवी और उसके दामाद सरैंया थाना क्षेत्र निवासी चुटुक लाल को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है.

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की कई सामग्री महिला ने अपने घर में छुपाकर रखी हुई है.सूचना के तुरंत बाद छापेमारी की गई. उसके घर से चांदी जैसा दिखने वाला जेवरात करीब आधा किलो बरामद किया गया है. सोने का चैन और महंगी बाइक भी बरामद किया गया है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. महिला को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया, ‘पुलिस महंगी बाइको को खोजते-खोजते भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी तक पहुंची थी. तलाशी में विदेशी चांदी, 12 मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं. महिला गांव में घूमकर मच्छरदानी भी बेचती थी. महिला का कहना है कि सोने-चांदी के सामान उसके दामाद का है. स्पोर्ट्स बाइक भी दामाद की है. दामाद की पहचान बखरी निवासी चुकुट लाल के रूप में हुई है. वह अभी फरार है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

homebihar

सड़कों पर भीख मांगती थी महिला, पुलिस ने झोपड़ी में मारा छापा, नजारा देख उड़े होश



Source link

x