सड़कों पर सन्नाटा नहीं अब हलचल दिखेगी, तपती और चुभती गर्मी से राहत की खबर आ गई, मौसम विभाग ने तारीख बताई


रांची. तपती, चुभती और जलती गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड के लोगों को कुछ दिनों के लिए सुकून मिलेगा. आईएमएडी से मिली जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में झारखंड में तापमान में भी कमी होगी और लोगों को थोड़ा सुकून का अनुभव होगा. आगे जानते हैं कि प्रदेश में किस तारीख को बारिश का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 5 मई से 9 मई के बीच मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखेगा और तापमान में कमी होगी.  8 और 9 मई को पूरे झारखंड में बारिश हो सकती है. वहीं, 7 मई को 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. फिलहाल राज्य के कोल्हान, संथाल परगना, धनबाद, बोकारो, पलामू और गढ़वा में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. सुबह से ही आपको सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल जायेगा.

वहीं, इस वक्त अगर राज्य में प्रचंड गर्मी की बात करें, तो अब भी 9 जिलों का पारा 40 के पार है. हालांकि, दो दिन पहले तक 24 में से 17 जिलों का तापमान 40 के पार दर्ज किया गया था. गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में तापमान की बात करें तो बहरागोड़ा में 43 . 7 डिग्री, सरायकेला में 43 डिग्री, जमशेदपुर में 42. 6 डिग्री, चाईबासा में 42. 3 डिग्री, गोड्डा में 42.1 डिग्री, पाकुड़ में 41.7 डिग्री, जामताड़ा में 41.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

इधर, डॉक्टरों ने भी आम जनों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जरूरी ना होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. पिछले एक सप्ताह में लू की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. अगर मौसम विभाग का अनुमान सही हुआ तो बारिश के बाद पारा नीचे गिरेगा. साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

Tags: Jharkhand news



Source link

x