सड़क किनारे यूं पराठे बेचती है लड़की, लगी रहती है कस्टमर की लाइन, जानिए कहां लगाती है ठेला?
दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ को कौन नहीं जानता, जिसका नाम चंद्रिका गेरा दीक्षित है. चंद्रिका ने मुंबई के वड़ा पाव को दिल्ली में ठेला लगाकर बेचना शुरू किया और देखते ही देखते वायरल हो गईं. वे अपने वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती थीं, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी से भी ऑफर मिल गया. लेकिन चंद्रिका इकलौती ऐसी महिला नहीं हैं, जो खाने की चीजों को बेचकर वायरल हुईं. इन दिनों सोशल मीडिया पर रोटी वाली लड़की का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये लड़की कभी केले का पराठा बनाती है, तो कभी अंडा पराठा. कई बार ये जूस भी लोगों को बेचती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पूई रोटी लेडी (PUY ROTI LADY) ने शेयर किया है. पूई थाईलैंड की रहने वाली हैं और वे पराठे का ठेला लगाती हैं. इस बिजनेस में उनका साथ उनकी बहन देती है. वीडियो में नजर आ रही लड़की पूई की बहन है. अनोखे अंदाज में दोनों बहनें लोगों को पराठा परोसती हैं. एक वीडियो में जहां पूई की बहन ने केले के टुकड़े-टुकड़े करके उसे पतले बेले गए पराठे के अंदर डाल दिया और अच्छे से पक जाने के बाद क्रीम लगाकर लोगों को खाने को दिया. तो इस वीडियो में उसी अंदाज में पूई की बहन अंडे को पराठे के अंदर डालती हैं और उसे बड़े सलीके से सजाकर कस्टमर को खाने के लिए देती हैं.