सन ऑफ मल्लाह का दर्द- लोग चांद पर घर के ख्वाब देख रहे, निषादों के लिए धरती पर भी जगह नहीं
पटना. ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले राजनेता मुकेश सहनी, समाज में निषादों की स्थिति को लेकर बेहद दुखी हैं. विकासशील इंसान पार्टी (Mukesh Sahni’s VIP Party) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं. यात्रा की शुरुआत से पहले बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं. लेकिन, दुर्भाग्य है कि निषाद के लोगों के रहने के लिए धरती पर भी घर नहीं है.
उन्होंने इसके लिए निषादों को आरक्षण नहीं मिलने को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर आज यूपी, बिहार और झारखंड में भी अन्य कई राज्यों की तरह निषादों को आरक्षण मिला रहता, तो यह स्थिति नहीं होती. निषाद युवा भी कहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, आईएएस अधिकारी होते हैं. इससे पहले यहां पहुंचने पर हजारों लोगों ने मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान युवाओं ने सहनी पर फूलों की बारिश की. सभा के बाद उपस्थित लोगों के हाथों में गंगाजल दिलाकर आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य और उसके अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प दिलवाया.
‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी इसके बाद संकल्प रथ पर सवार होकर जनारी तिरहा, बसरीकापुर, भरसौता (हल्दी), प्रबोधपुर, बैरिया इंटर कॉलेज, रेवती होते हुए हालपुर पहुंचे. इन सभी स्थानों पर पहले से उनके इंतजार में खड़े हजारों लोगों ने मुकेश सहनी के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. वीआईपी प्रमुख ने सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए संकल्प करवाया.
मुकेश सहनी ने कहा कि अगर हमारे समाज के लोगों ने भी पहले अपने अधिकार के प्रति संजीदा होते और संघर्ष किए होते तो आज हमारी स्थिति ऐसी नहीं होती. उन्होंने कहा कि अब जो हमारी बात सुनेगा उसकी ही बात हम सुनेंगे, जो हमारी बात नहीं सुनेगा उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने दावा करते हुए निषाद इस बार संकल्प ले चुके हैं, कि वे अपने ही लोगों की सुनेंगे.
.
Tags: Bihar News, Mukesh Sahni, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 12:31 IST