सपा प्रमुख अखिलेश यादव और AIMIM चीफ ओवैसी को राहत, ज्ञानवापी से जुड़े हेट स्पीच मामले में याचिका खारिज


हाइलाइट्स

अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहतज्ञानवापी से जुड़े हेट स्पीच मामले में केस दर्ज कराने वाली याचिका खारिज

वाराणसी. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को वाराणसी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. एडीजे नवम की कोर्ट ने ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग को लेकर दिए गए बयान को हेट स्पीच नहीं माना और याचिका खारिज कर दी. इससे पहले भी लोअर कोर्ट से याचिका ख़ारिज हो चुकी है .

दरअसल, अखिलेश यादव, ओवैसी समेत अन्य के खिलाफ हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था. याचिकाकर्ता हरिशनकर पांडेय की तरफ से आरोप लगाया गया था कि ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग को लेकर इन नेताओं ने घृणित और अमर्यादित बयान देकर आपराधिक कृत्या किया है. लिहाजा सभी के खिलाफ हेट स्पीच के तहत केस दर्ज करने की गुहार लगाई गई थी. यह मामला अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार उज्जवल के यहां लंबित था. जिस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने याचिका निरस्त कर दी.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 12:43 IST



Source link

x