सफाई कर्मियों के लिए अनोखी पहल! खेलकूद के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश, जीतने वालों को मिला इनाम
[ad_1]
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
नगर परिषद कुल्लू ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सफाई कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल उन्हें मनोरंजन और आराम देना था, बल्कि स्वच…और पढ़ें

खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नगर परिषद के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी
हाइलाइट्स
- नगर परिषद कुल्लू ने सफाई कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की.
- स्वच्छता का संदेश देने के लिए खेलकूद को बनाया जरिया.
- कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया, नई ऊर्जा मिली.
कुल्लू: जब पूरा शहर सुबह की नींद में डूबा होता है, तब सफाई कर्मी बिना मौसम की परवाह किए शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे रहते हैं. रोजाना घंटों मेहनत कर ये कर्मचारी हमारी सड़कों, मोहल्लों और घरों से कूड़ा हटाते हैं. उनकी कड़ी मेहनत को सराहते हुए नगर परिषद कुल्लू ने सफाई कर्मियों के लिए एक विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिससे उन्हें अपने काम से थोड़ा आराम और मनोरंजन का अवसर मिल सके.
कुल्लू के ढालपुर मैदान में खेलों के माध्यम से नगर परिषद कुल्लू के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया. स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. ऐसे में यहां वार्ड नंबर 8 के पार्षद शालिनी राय भारद्वाज और नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमीना राजगौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बीते दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया हैं. इसके तहत इन कर्मचारियों के लिए आज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
कर्मचारियों ने कई खेलो में लिया हिस्सा
ढालपुर मैदान में आयोजित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए इस खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी दौड़, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमे कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया. यहां पहुंचे सभी कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं और पुरुषों के इन खेलों को खेल गया. ऐसे में पार्षद अमीना महंत ने बताया कि अब से हर साल इस तिथि को इन कर्मचारियों के लिए इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. ताकि रोज के काम के बीच उनका मनोबल भी बढ़ाया जा सके.
जनता को दी अलग अलग कूड़ा रखने की सलाह
नगर परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ इन कर्मियों की अलग अलग खेले करवाई गई. साथ ही उन्हें और आम जनता को कूड़ा निष्पादन को लेकर भी जानकारी दी गई. ऐसे में नगर परिषद के सफाई सुवरवाइजर द्वारा जनता को भी संदेश दिया गया कि वह अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग तरह से निस्तारण के लिए भेजें. ताकि नगर परिषद को भी कूड़ा निष्पादन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
Kullu,Himachal Pradesh
February 13, 2025, 20:33 IST
[ad_2]
Source link