सबको बहुत मामूली लगती हैं ये 5 परेशानियां पर कैंसर का हो सकता पहला संकेत, अभी करा लें जांच, वरना….


हाइलाइट्स

बुखार भी सामान्य चीज है. सर्दी-खांसी-फ्लू लोगों को होती रहती है.
लेकिन बार-बार बुखार लग जाए और कोई इसके कारण नजर न आए तो यह भी कैंसर की वजह हो सकता है.

First Sign of Cancer: इसमें कोई शक नहीं कि आज के लोगों की औसत आयु पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ गई है. आज बीमारियों का आसानी से इलाज हो जाता है. पहले ऐसा नहीं था. कैंसर का इलाज भी शुरुआती दौर में हो जाता है पर मुश्किल यह है कि कैंसर की पहचान शुरुआती दौर में हो नहीं पाती. यही कारण है कि दुनिया भर में हर साल कैंसर के कारण एक करोड़ लोगों की मौत हो जाती है. कैंसर होने पर शरीर की कोशिकाएं बेलगाम होकर बंटने लगती है. इसकी शुरुआती इतनी धीमी होती है कि इसके ग्रोथ में सालों का समय लग जाता है. शुरुआत में इसके लक्षण इतने मामूली होते हैं कि लोगों को लगता है इससे कुछ नहीं होने वाला है. यही कारण है कि शुरुआती चरण में कैंसर का पता लगाना मुश्किल हो जाता है. पर कुछ सतर्कता बरती जाए तो कोई भी कैंसर के शुरू होने की पहचान बहुत पहले लगा सकता है. यदि कोई भी ऐसा करने में सक्षम होता है तो कैंसर का शर्तिया इलाज आसानी से करा सकता है.

कैंसर के शुरुआती लक्षण

  • 1. अचानक वजन कम-अगर आप वजन कम करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और वजन कम हो रहा है तो इससे कोई चिंता की बात नहीं. इसी तरह कोई बीमारी लग गई है या भोजन कम हो गया तो भी वजन घटने पर चिंता की बात नहीं लेकिन यदि आपको लग रहा है कि बिना किसी वजह तेजी से वजन कम हो रहा है तो यह कैंसर की वजह से हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • 2. थकान-आमतौर पर थकान हर व्यक्ति के जीवन में होता है. काम के बोझ के बाद लोग थक ही जाते हैं. यह आराम करने के बाद फिर से सही हो जाता है. लेकिन थकान आपको लगातार रह रही है और इसकी कोई वजह नहीं दिख रही तो यह भी कैंसर का कारण हो सकता है. क्योंकि कैंसर कोशिकाएं वृद्धि करने के लिए शरीर के पोषक तत्वों को सोखने लगती है. हालांकि थकान कई अन्य बीमारियों की वजह से भी हो सकती है.
  • 3. बुखार-बुखार भी सामान्य चीज है. सर्दी-खांसी-फ्लू लोगों को होती रहती है. लेकिन बार-बार बुखार लग जाए और कोई इसके कारण नजर न आए तो यह भी कैंसर की वजह हो सकता है. खासकर यदि आपको इंपेक्शन नहीं है और अक्सर रात को बुखार लग जाता है और रात में पसीना भी आता है तो यह प्रोस्टेट कैंसर की वजह हो सकती है.
  • 4. दर्द-काम के बाद शरीर में दर्द किसको नहीं होता है. अगर काम का बोझ नहीं है तो और भी कई कारणों से दर्द शरीर में होता रहता है. लेकिन अगर आपको लगे कि आपको जो दर्द हो रहा है उसकी कोई वजह नहीं दिख रही तो इसे गंभीरता से लें. दरअसल, जब कैंसर होता है तो कैंसर कोशिकाओं से केमिकल निकलता है. हालांकि कैंसर वाला दर्द अलग तरह का होता है. सामान्य दर्द दवा से ठीक हो जाता है लेकिन कैंसर वाला दर्द दवा से ठीक नहीं होता. अगर ऐसा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • 5. स्किन के रंग में बदलाव-हमारे शरीर का सबसे बड़ा हिस्सा है स्किन. स्किन किसी भी तरह की बीमारियों के लिए खिड़की है. अगर स्किन में पहले से कोई तिल है और उसके रंग में बदलाव हो गया है तो इसे हल्के में न लें. तिल के आसपास बॉर्डर जैसा बन जाना, गहरा रंग बन जाता, तिल बढ़ जाना और असामान्य हो जाना कैंसर का संकेत हो सकता है. दरअसल, ये सभी संकेत लोगों में दिखते रहते हैं लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेते. लेकिन इन संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-इस एक मिनिरल की कमी से लुंज-पुंज हो जाती हैं नसें, शरीर में नहीं बच पाती है जान, लक्षण से पहचानें कहीं आप तो नहीं हो रहे शिकार

इसे भी पढ़ें-शरीर के लिए धीमा जहर है इस सफेद चीज का ज्यादा सेवन, इसकी जगह खाएंगे इसका विकल्प तो लंबी हो जाएगी उम्र

Tags: Cancer, Health, Health tips, Lifestyle



Source link

x