समंदर में 1300 फीट नीचे दौड़ेंगी कारें, नार्वे कर रहा गजब का इंतजाम, दूरी भी रह जाएगी आधा
दूरी तय करने के लिए दुनिया में नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. लंबे-लंबे हाईवेज बनाए जा रहे हैं, तो पहाड़ खोदकर टनल भी. लेकिन नार्वे अद्भुत प्रयोग कर रहा है. उसने समुद्र में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी सुरंग ‘द रोगफास्ट’ बना रहा है, जिसमें कारें 100 की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. इतना ही नहीं, इससे दूरी भी आधी हो जाएगी और जाने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा.
वैसे तो जापान और चीन अपनी टनल के लिए मशहूर हैं. टोक्यो की यमाते सुरंग 18.2 किलोमीटर तक फैली हुई है. लेकिन मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, नार्वे ने दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी सुरंग बनाई है. यह सुरंग लेर्डल और आयरलैंड के बीच बनाई गई है, जो 24.51 किलोमीटर लंबी है. सुरंग समुद्र में 1,300 फीट की गहराई तक है. यानी इतनी गहराई में पानी के अंदर कारें दौड़ेंगी. यह सुरंग नॉर्वे के रोगालैंड काउंटी में रैंडबर्ग और बोकन की नगर पालिकाओं को जोड़ेगी.
खासियत भी जान लीजिए
- अभी रैंडबर्ग और बोकन के बीच यात्रा में 21 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि टनल बन जाने के बाद यह दूरी सिर्फ 10 घंटे की रह जाएगी.
- इतना ही नहीं, सर्दी हो बारिश या फिर तूफान हर मौसम में यह खुला रहेगा. इससे जो लोग अभी तक बर्फबारी की वजह से यात्रा नहीं कर पाते थे, उनके लिए भी आसान होगा.
- इस टनल की क्षमता इतनी है कि हर दिन 6000 वाहन इसके अंदर से गुजर पाएंगे. इसकी कई शहरों से कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे उन शहरों की दूरी भी काफी कम हो जाएगी.
World’s First Floating Tunnel project in Norway. With a length of 27 km & a depth of 400 m. pic.twitter.com/qRAFRzAIkL
— Civil Engineering Discoveries (@CivilEngDis) April 14, 2024