सरकारी योजनाओं के साथ इन कार्यों का लेना है लाभ तो फटाफट कर ले यह काम नहीं तो हो जाएंगे वंचित



HYP 4857144 1734369460407 1 सरकारी योजनाओं के साथ इन कार्यों का लेना है लाभ तो फटाफट कर ले यह काम नहीं तो हो जाएंगे वंचित

खेती किसानी में अक्सर किसानश्र योजनाओं को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं. ऐसे में खेती किसानी करने वाले किसानों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक बेहद जरूरी कार्य अपने लिए करना होगा. यदि किसान इस कार्य को नहीं करते हैं. उन्हें ना तो योजनाओं का लाभ मिलेगा. उनका कोई कार्य भी नहीं हो सकेगा.इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा विभागीय कार्यालय पर वह जरूरी कार्य किसानों के कराया जा रहा है.

हम बात कर रहे हैं किसानों के लिए कराई जाने वाली ई फॉर्म रजिस्ट्री की इस रजिस्ट्री और गोल्डन कार्ड को बनवाना सत प्रतिशत अनिवार्य है. इस काम को यदि किसान नहीं करते हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें नुकसान भी हो सकता है किसानों को किसान सम्मान निधि किसी भी  सरकारी योजनाओं का लाभ और सरकार द्वारा मिलने वाला अनुदान भी इसी फॉर्म रजिस्ट्री के बाद ही संभव हो पाएगा. इसलिए किसानों को कार्य करना बेहद जरूरी है.

तीन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
इस कार्य  को बेहतर तरीके से किया जा सके और सभी किसानों को लाभ मिले. इसके लिए राजस्व विभाग कृषि विभाग और पंचायत विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.यह तीनों विभाग मिलकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं. गांव में कैंप लगाकर इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

किसानों को मिलेंगे एक साथ कई फायदे
जिला सांख्यिकी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को इस ई फॉर्म रजिस्ट्री के लिए जागरूक किया जा रहा है. किसान योजनाओं का लाभ तभी पा सकेंगे जब यह ई फॉर्म रजिस्ट्री हो जाएगी. इससे किसानों को कई फायदे भी हैं. उन्हें किसी भी अनुदान की जरूरत होगी या फिर केसीसी की जरूरत होगी तो किसी अन्य कागजात को ले जाने की जरूरत नहीं है बस वह कार्ड ले जाकर एक साथ कई अनुदान और सरकारी योजनाओं को लाभ पा सकेंगे यह बहुत ही जरूरी जानकारी है सभी किसानों से अपील है कि शत प्रतिशत ई फॉर्म रजिस्ट्री जरूर करा लें.

FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:14 IST



Source link

x