सरस मेले में एक स्टॉल लोगों को खूब कर रही आकर्षित, लकड़ी की नक्काशी, नेम प्लेट्स और पेंटिंग्स है मौजूद
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
फरीदाबाद के सरस मेले में लकड़ी की नक्काशी, पेंटिंग और नेम प्लेट्स बेचने वाली स्टॉल पर 10 परिवार मिलकर काम कर रहे हैं. पिछले 15 सालों से यह समूह इस काम में जुटा है और उनकी मेहनत से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. यह सफ…और पढ़ें
फरीदाबाद के सरस मेले में हस्तशिल्प का जलवा.
हाइलाइट्स
- सरस मेले में लकड़ी की नक्काशी, पेंटिंग और नेम प्लेट्स बिक रही है.
- यह समूह पिछले 15 सालों से इस कला के व्यवसाय में सक्रिय है.
- उनकी मेहनत से उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सरस मेले में एक स्टॉल लोगों को खूब आकर्षित कर रही है. इस स्टॉल पर लकड़ी की नक्काशी, नेम प्लेट्स और पेंटिंग्स बेची जा रही हैं. यह काम 10 परिवारों का ग्रुप मिलकर कर रहा है. उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रोत्साहन राशि और सम्मानित किया. अनिल विज भी आए थे. इस दुकान पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ रहती है और दुकानदार को अच्छा मुनाफा हो रहा है.
पवन ने Local18 को बताया कि वह अंबाला से हैं और जो भी चीजें बनाते हैं, वह सब हाथ से बनाई जाती हैं. वह खुद लकड़ी काटते हैं और फिर पेंटिंग करते हैं. उनके साथ 10 परिवार काम कर रहे हैं, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से पांच परिवार लकड़ी काटने का काम करते हैं और बाकी पांच परिवार पेंटिंग करते हैं. वे लकड़ी में नेम प्लेट और अन्य चीजें बनाते हैं.
अंबाला में भी है एक वर्कशॉप
पवन ने बताया कि उन्होंने अंबाला में अपने घर पर एक वर्कशॉप खोल रखी है, जहां वे सिर्फ कच्चा माल तैयार करते हैं. फिर, वे जो सरस मेले होते हैं, वहां अपनी चीजें बेचते हैं. इसके अलावा, अगर कोई और प्रोग्राम होता है, तो उसमें भी अपनी दुकान लगाते हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें प्रोत्साहन राशि दी और सम्मानित किया. हाल ही में नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र के मेले में उनकी दुकान पर आए थे.
10 सालों से सरस मेले में लगा रही हैं स्टॉल
पवन ने बताया कि फरीदाबाद में उनकी दुकान पर बहुत सारे ग्राहक आ रहे हैं और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उनकी बिक्री भी अच्छी हो रही है और परिवार का गुजारा अच्छे से हो रहा है. पवन ने यह काम 15 सालों से किया है, लेकिन सरस मेले में वह पिछले 10 साल से हिस्सा ले रहे हैं. उनकी उम्र 48 साल है.
Faridabad,Haryana
February 01, 2025, 20:44 IST